Tv 24 Network: Best News Channel in India
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस इस साल बेहद खास, लाल किले में आयोजित समारोह में शामिल होंगे 1800 लोग
Saturday, 12 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस देश भर के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 15 अगस्त के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए किसान समेत कई सरकारी लाभार्थियों को आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में लगभग 1800 लोग शामिल होंगे।

कार्यक्रम के विशेष मेहमान

बता दे कि 15 अगस्त के मौके पर लाल किला में आयोजित समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लगभग 1,800 लोगों शामिल होंगे। जिसमें से 660 वाइब्रेंट गांवों के 400 सरपंच शामिल हैं। इनके अलावा किसान उत्पादन संगठनों से जुड़े 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 लाभार्थी, 50 श्रम योगी, जिन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और नए संसद भवन के निर्माण में योगदान दिया, सीमा पर सड़कों का निर्माण करने वाले कर्मी, 50 खादी कर्मचारी, अमृत सरोवरों का निर्माण करने वाले 50 कर्मी और हर घर जल योजना में काम करने वाले 50 कर्मी, 50 प्राइमरी स्कूल के अध्यापक, नर्सें और मछुआरे इन 1800 विशेष मेहमानों में शामिल हैं।

12 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट भी बने

वहीं इस स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 12 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सरकार की मुख्य पहल भी दर्शाई जांएगी। इनमें टीके और योग, उज्ज्वला योजना, अंतरिक्ष शक्ति, डिजिटल इंडिया, कौशल भारत, स्टार्ट-अप इंडिया, स्वच्छ भारत, सशक्त भारत, नया भारत, पॉवरिंग इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवनमिशन शामिल हैं।

पीएम मोदी के लिए गार्ड ऑफ ऑनर

मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री को सलामी देने वाली सेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस की टुकड़ी में एक अधिकारी और 25 जवान शामिल होंगे। वहीं भारतीय नौसेना के एक अधिकारी और 24 जवान प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। गार्ड ऑफ ऑनर की कमांड मेजर विकास सांगवान करेंगे।

मेरी माटी, मेरा देश अभियान की शुरुआत

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पीएम मोदी मेरी माटी, मेरा देश अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना है। इसके तहत देशभर में स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही सरकार हर घर तिरंगा अभियान भी चला रही है, जिसके तहत देशभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे।