Tv 24 Network: Best News Channel in India
'कराची टू नोएडा' फिल्म पर फिर मचा बवाल 'Karachi to Noida' फिल्म पर फिर मचा बवाल, अब राज ठाकरे की पार्टी ने दी चेतावनी
Saturday, 12 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

नई दिल्ली: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीमा और सचिन की कहानी पर बन रही फिल्म 'Karachi to Noida' को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। पहले सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम ने फिल्म का विरोध किया तो वहीं अब फिल्म को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता चेतावनी दी है।

शनिवार को (MNS) नेता अमय खोपकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के नाटक को बंद किया जाना चाहिए नहीं तो मनसे की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। बता दे कि सीमा और सचिन दोनों की लव स्टोरी पर फिल्म निर्माता अमित जानी 'Karachi to Noida' नाम की फिल्म बना रहे हैं। जिसकी शूटिंग चल रही है। 

'Karachi to Noida' फिल्म को लेकर दी चेतावनी

अमय खोपकर ने ट्वीट कर कहा, "हम अपने इस रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म उद्योग में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इस समय भारत में हैं। ऐसी अफवाहें भी थीं कि वह आईएसआई एजेंट हैं। हमारी इंडस्ट्री में कुछ लोग पब्लिसिटी पाने के लिए सीमा हैदर को अभिनेत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "इन देशद्रोही निर्माताओं को शर्म कैसे नहीं आती? मनसे ये सार्वजनिक चेतावनी दे रही है कि ऐसे तमाशे तुरंत बंद करें, अन्यथा मनसे की धड़क कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अगर नहीं सुनेंगे तो राडा तो होगा ही।"

सीमा-सचिन पर बन रही फिल्म

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी काफी समय से सुर्खियों में है। जहां एक ओर सीमा हैदर पर पाकिस्तान जासूस होने का आरोप लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर सीमा हैदर की बॉलीबुड में एंट्री हो गई है। इसके साथ ही देश में फिल्म को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। 

पबजी खेलते समय हुई थी मुलाकात

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी की बात करें तो प्यार की शुरुआत पबजी से शुरू हुई, जिसके बाद पाकिस्तान से सीमा अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई। अब सीमा पर कई तरह के सवाल हुठाए जा रहे हैं कि सीमा का मकसद कुछ और ही है भारत आने का। एटीएस सीमा से लगातार पूछताछ कर रही है।