Tv 24 Network Best News Channel in India
भारी बारिश से हिमाचल और उत्तराखंड का हाल बेहाल भारी बारिश से हिमाचल और उत्तराखंड का हाल बेहाल, 22 से ज्यादा लोगों की मौत, कई जगहों पर रेड अलर्ट
Sunday, 13 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है। राज्य में जगह-जगह बादल फटने व भूस्खलन से 22 लोगों की मौत हो गई है। और कई लापता है। बता दे कि राज्य में पिछले 3 दिनों से प्राकृतिक आपदा के कारण 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद सोलन जिला में सात लोगों की मौत होने की सूचना है।

सीएम सुक्खू ने लोगों की मौत पर किया शोक व्यक्त

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से सात लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, "हमने अधिकारियों को इस कठिन अवधि के दौरान प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।"

शिव मंदिर में बड़ा हादसा

हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्यव्यापी बाढ़ और भूस्खलन के कारण सोमवार को कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। वहीं पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी में भगवान शिव के एक मंदिर के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। यह मंदिर समर हिल में स्थित था। आपदा के वक्त मंदिर में 25-30 लोग मौजूद थे।  श्रावण मास के कारण मंदिर में भीड़ थी।

पीपलकोटी में बादल फटा

उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी में बादल फटने की खबर है। भारी बारिश की वजह से चमोली के पीपलकोटी में कई गाड़ियां बह गई। नगर पंचायत पीपलकोटी का कार्यालय पूरी तरह मलबे के ढेर में बदल गया।

उत्तराखंड के सीएम ने की हाईलेवल मीटिंग

उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की है। अधिकारियों के साथ यह बैठक सीएम के अवास पर की गई। इस दौरान राज्य में भारी नुकसान पर विस्तार से बातचीत की गई। सीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है कि वो वहां लोगों की जानमाल की सुरक्षा को लेकर तत्पर रहें।

उत्तराखंड के डीजीपी ने की खास अपील

भारी बारिश होने के कारण उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों से अपील की है कि ऊंचाई वाली जगहों पर ना जाएं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। डीजीपी ने कहा भारी बारिश के बीच किसी अनहोनी से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम अलर् पर है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक राज्य में अलर्ट जारी किया है। 24 घंटों के दौरान यहां भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल

हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सोमवार को भूस्खलन होने के बाद चार से पांच लोगों के लापता होने की जानकारी है। भारी बारिश के कारण एक रिजॉट पर भूस्खलन का मलबा गिर गया जिससे उसके नीचे चार-पांच व्यक्ति दब गए है। बचाव और राहत दल मौके पर पहुंचा था और मलबे में दबे लोगों की तलाश शुरु कर दी।