Tv 24 Network: Best News Channel in India
Train : सफर कर रहे तो गलती से भी न करें ये गलतियां, वरना लगेगा जुर्माना
Sunday, 13 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : जब भी लोग रेल में सफर करते हैं तो काफी मजे भी करते हैं, लेकिन कई बार कुछ गलतियां भी हो जाती हैं, जिससे आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। दरअसल, रेल और रेलवे स्टेशन से जुड़े कई नियम हैं, जिनका पालन ना करने पर सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है। वही आपको बता दें कि ऐसे में आपने भी कभी न कभी तो ट्रेन से सफर किया ही होगा? अगर आप भी भारतीय ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए रेलवे के कुछ ऐसे नियमों को जानना जरूरी है, जिनका उल्लंघन अगर आप करते हैं तो आप पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है। 

हम आपको बताएँगे जो गलतियां नहीं करनी है .......  

पहली गलती
ट्रेन से यात्रा करने के दौरान ध्यान रखें कि आप मोबाइल पर रात के समय तेज आवाज में बात न करें। ऐसा करने पर आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा रात को लाइट जलाकर न रखें, क्योंकि इससे बाकी यात्रियों को सोने में दिक्कत हो सकती है।


दूसरी गलती
आप अगर ट्रेन से सफर कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि रात के समय ट्रेन में मोबाइल, स्पीकर आदि में तेज आवाज में गाना न सुनें। अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे दूसरे यात्रियों को सोने में दिक्कत होती है।


तीसरी गलती
कई बार आप ट्रेन में अपने एक-दो दोस्तों या ग्रुप में यात्रा करते होंगे? ऐसे में आपको ख्याल रखना है कि आप रात के समय तेज आवाज में बात नहीं कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इससे किसी को दिक्कत होती है, तो आप पर उचित कार्रवाई हो सकती है।


जुर्माना लग सकता है
अगर आप पिछली स्लाइड्स में बताई गई बातों का पालन नहीं करते हैं और अगर आपकी शिकायत कोई टीटीई से करता है, तो फिर टीटीई आपको समझाता है और वो काम करने के लिए मना करता है। पर अगर यात्री नहीं समझता है तो आरपीएफ और जीआरपी ऐसे यात्रियों को चालान काट सकते हैं और धारा 145 के तहत कार्रवाई भी कर सकते हैं।