Tv 24 Network Best News Channel in India
Aptech : एप्टेक के CEO का हुआ निधन , लोगो तक कंप्यूटर की जानकारी देने का दिया योगदान
Tuesday, 15 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : बिजनेस दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। देश के छोटे शहरों और गांव-कस्बों के युवाओं को उनके सपने साकार करने का मौका देने वाली, लोगों तक कंप्यूटर एजुकेशन पहुंचाने वाली कंपनी एपटेक लर्निंग के एमडी और सीईओ डॉ. अनिल पंत का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इसी सिलसिले में उन्होंने 19 जून से अनिश्चितकालीन छुट्टी ली हुई थी। 

फाइलिंग में कहा गया है कि एप्टेक के कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। बयान में कहा गया, 'डॉ. पंत के योगदान और ऊर्जा की कंपनी को कमी खलेगी। कंपनी के सभी निदेशक और कर्मचारी उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

मलेशिया से पढ़े थे अनिल पंत
अनिल पंत ने आईटी और कम्युनिकेशंस स्पेस में करीब 15 साल काम किया है। वह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस और सिफी टेक्नोलॉजीस से भी जुड़े रहे। साल 2016 में उन्होंने एपटेक जॉइन की और उसके बाद से कंपनियों ने कई नई ऊंचाइयों को छुआ। वह सेल्स, क्वालिटी, मार्केटिंग, डिलीवरी और प्रोडक्ट मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट्स में काफी अच्छी पकड़ रखते थे। पंत ने इंजीनियरिंग में बेचलर की डिग्री ली थी।  इसी के साथ मलेशिया के लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज से आईटी  में पीएचडी भी की थी। 

कस्बों- शहरों तक पहुंचाई कंप्यूटर एजुकेशन
एपटेक पहले से मार्केट में छोटे शहरों और कस्बों में कंप्यूटर एजुकेशन पहुंचाती थी। अनिल पंत के आने के बाद कंपनी के कामकाज में तेजी से विस्तार हुआ। इतना ही नहीं कंपनी ने कई सर्टिफिकेशन भी हासिल किए जिसमें सबसे अहम 2018 में सीएमएमआई संस्थान की ओर से मैच्योरिटी लेवल-3 में पीपल कैपेबिलिटी मैच्योरिटी मॉडल का मिलना है। 

आपको बता दें कि 2010 से 2016 के दौरान पंत ने टीसीएस में प्रधान सलाहकार के रूप में कार्य किया और परीक्षण डोमेन में 100 मिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल किया। वे 2008 से 2010 तक सिफी टेक्नोलॉजीज में उपाध्यक्ष के रूप में जुड़े रहे। उन्होंने ब्लो पास्ट, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, विप्रो और टैली सहित विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग भूमिकाओं में अपना योगदान दिया। पंत ने बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और मलेशिया के लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज से सूचना प्रौद्योगिकी में पीएचडी की उपाधि हासिल की थी।