Tv 24 Network: Best News Channel in India
Welcome 3 में एक फिर हुई अक्षय कुमार की एंट्री, जानें क्या है रिलीज डेट
Tuesday, 15 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

नई दिल्ली: एक बार फिर बॉलीबुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म Welcome और Welcome 2 के बाद अब तीसरा पार्ट Welcome 3 आने वाला है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार, फिल्म में सुनील शेट्टी की भी एंट्री हो गई है।  दरअसल, साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म Welcome को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्यार मिला था। Welcome  और Welcome 2 लोगों को इतनी पसंद है कि लोगों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है, जो लोग Welcome 3 का इंतजार कर रहे थे।

Welcome और Welcome Back कब हुई थी रिलीज

दरअसल, साल 2007 में Welcome  रिलीज हुई थी और साल 2015 में Welcome Back रिलीज की गई थी। बता दे कि फिरोज नाडियाडवाला ने Welcome  और Welcome 2 को प्रोड्यूस किया था। Welcome  बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी हिट फ्रेंचाइजी फिल्म है। इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार नजर आए थे वहीं पर दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम ने भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर अक्षय कुमार ने एंट्री कर ली है। Welcome 3 के भी प्रोड्यूस फिरोज नाडियाडवाला ही है।

कब होगी रिलीज?

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'वेलकम 3' से जुड़ी कुछ खास जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म Welcome 3 क्रिसमस 2024 में रिलीज होगी।

जानिए क्या है Welcome 3 का टाइटल

फिल्म Welcome 3 का टाइटल रिलीज किया गया है जो है वेलकम टू द जंगल। इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ एक बार फिर मुन्ना भाई और सर्किट की कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा परेश रावल की कॉमेडी भी लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी। इसके अलावा फिल्म में एक्टर्स के साथ फीमेल कास्ट में दिशा पाटनी  और जैकलीन फर्नांडीज का नाम सामने आया है।