Tv 24 Network Best News Channel in India
Gadar 2 ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही Gadar 2 ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, जानें फिल्म ने कितनी की कमाई ?
Wednesday, 16 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म गदर 2 के छठे दिन का कलेक्शन सामने आया है। बता दे कि फिल्म ने 6 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दरअसल, गदर 2 साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बन गई है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

गदर 2 ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की?

गदर 2 का 6 दिनों का कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है। गदर 2 रिलीज से पहले दिन से ही अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। छठे दिन 30 प्लस कमाकर गदर 2 ने बता दिया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सुनामी अभी थमने नहीं वाली है।

300 करोड़ कमाएगी गदर 2?

गदर 2 जबसे रिलीज हुई है तब से धुआंधार कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने शुक्रवार को 40.10 करोड़, शनिवार को 43.08 करोड़, रविवार को 51.7 करोड़, सोमवार को 38.7 करोड़, मंगलवार को 55.40 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन 5वें दिन किया। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गदर 2 ने जमकर कमाई की और बंपर कलेक्शन कर इतिहास रचा दिया। गदर 2 के सेकंड वीकेंड कलेक्शन का हर किसी को इंतजार है। फिल्म में जमकर कमाई हो रही है। अगर ऐसे ही नॉनस्टॉप कमाई करती रही तो बहुत जल्द 300 करोड़ कमा लेगी।  फिल्म ने 6 दिनों में 250 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है।

कब रिलीज हुई गदर 2

बता दे कि गदर 2 सिनेमाघरों में 22 साल बाद रिलीज हुई है। इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के सभी कलाकारों के कामों को दर्शक कॉफी पसंद कर रहे है। फिल्म में तारा सिंह और सकीना को साथ देखकर लोग क्रेजी हो रहे है।

गदर 2 ने फिल्म द केरला स्टोरी को भी दी मात

गदर 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका मचाया है। फिल्म ने पहले तू झूठी मैं मक्कार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, आदिपुरुष, किसी का भाई किसी का जान जैसी फिल्मों को मात दे दी थी लेकिन अब फिल्म ने द केरला स्टोरी को भी मात दे दी है। इसके साथ ही गदर 2 साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। हालांकि फिल्म अभी भी पठान से पीछे ही है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म उसे भी मात दे सकती है।