Tv 24 Network: Best News Channel in India
Sunny Deol : अब नहीं होगी सनी देओल के जुहू बंगले की नीलामी , कहा- तकनीकी गलती हुई... जानें मामला
Sunday, 20 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि सनी देओल ‘गदर 2’ को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा में चल रहे हैं। बीते हफ्ते रिलीज हुई उनकी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। सनी इससे सातवें आसमान पर थे। गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ाने वाले सनी देओल का जुहू में स्थित बंगला नीलाम नीलाम होते-होते रह गया है। 

बंगले की नीलामी का ई ऑक्शन नॉटिफिकेशन बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीते दिन अखबारों में जारी कर दिया था। सनी देओल पर आरोप है कि उन्होंने बैंक का लोन चुकाया है। लेकिन अब बैंक ने अपना नोटिस वापस ले लिया है, जिससे एक्टर ने राहत की सांस ली है। 

बता दें कि सनी देओल के बंगले इसकी वजह टेक्निकल बताई गई है। रविवार को खबर आई कि एक्टर ने बैंक से बड़ा अमाउंट लोन लिया था और उन्होंने 56 करोड़ का भुगतान नहीं किया था। शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के विला की नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला था। सनी ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था। इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित 'सनी विला' को मॉर्गेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को करीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे।

मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल बैंक के कर्जदार हैं और इसकी वजह से बैंक उनका सनी विला बेचने की तैयारी कर रही थी। लेकिन अब सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज अपना नया बयान रिलीज कर कहा है कि अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल के मुंबई के जुहू स्थित बंगले की नीलामी नोटिस वापस ले लिया गया है। 

बैंक ने बताया था कि सनी देओल के ऊपर 55.99 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है। इस कर्ज को नीलामी के जरिए वसूला जाएगा। लोन के पर्सनल गारंटर सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र बने थे। सनी ने यह बंगला 80 के दशक के आखिरी में में खरीदा था। वह इससे अपना बिजनेस चलाते आ रहे हैं। इसमें एक प्रीव्यू थिएटर और 2 पोस्ट प्रोडक्शन सुइट हैं। 

आपको बता दें कि सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा को 55.99 करोड़ रुपए के करीब लोन इंट्रेस्ट के साथ देना था, पर बैंक लोन रिकवरी नहीं कर पाया। इसके बाद बैंक ने न्यूज पेपर में ई ऑक्शन के लिए नॉटिफिकेशन निकलवा दिया था। लेकिन अब बैंक ने अपना नोटिस वापस ले लिया है।