Lucknow Desk : आज समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने जूता फेंका। इस घटना के बाद वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने उस युवक को पकड़ा और उसके साथ मारपीट कर दी। युवक की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है। उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से आहत था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर विभूतिखंड थाने ले गई है। हमला करने वाला युवक वकील के वेशभूषा में था।
तलवार से हाथ काटने की धमकी से भी नहीं डरे तो इस कांड से क्या ही डर : स्वामी प्रसाद मौर्य
आपको बता दें कि सपा के कार्यक्रम में हुए इस जूता कांड पर हमला बोलते हुए कहा कि वो तो तलवार से हाथ काटने की धमकी से भी नहीं डरे तो इस कांड से क्या ही डर। वहीं मौर्य ने इस हमले को दलितों पर हमले से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के एक जूनियर वकील ने जूता फेंकने की कोशिश की। मौर्य ने इसी के साथ जवाल जोड़ते हुए वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आप बताओ यह कौन लोग हैं, जो आपके सम्मान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी दौरान मौर्य ने दो टूक हुंकार भरते हुए कहा, ‘किसी ने तलवार लहराई थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य का हाथ काट दिया जाए, लेकिन मैं कह देना चाहता हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य किसी के हत्या की धमकी से डरने वाला नहीं है।
जितने भी इस तरह के मसले हो रहे हैं उसमें बीजेपी शामिल : अखिलेश यादव
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है। इस हमले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जितने भी इस तरह के मसले हो रहे हैं उसमें बीजेपी शामिल है। अभी आपने घोसी का देखा था जिसमें इंक लगा दी गई, जब जानकारी मिली उसमें भी भाजपा के लोग शामिल थे। लोग जागरूक हो गए हैं और अपने हक के लिए खड़े हो गए हैं इसलिए भाजपा के लोग ध्यान भटका रहे हैं।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन के दौरान ही युवक ने स्वामी प्रसाद की तरफ जूता फेंका और उन पर हमला कर दिया जिससे वहां हंगामा मच गया।