Tv 24 Network Best News Channel in India
Swami Prasad Maurya पर जूता फेंकने की घटना पर बोले महंत राजूदास, अब जूते से पीटने की बारी अखिलेश की
Sunday, 20 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

लखनऊ: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में जूता फेंका गया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जूता फेंकने वाले व्यक्ति को जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं इस मामले पर हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब अखिलेश यादव पर भी जूता फेंका जाएगा।

क्या बोले महंत राजू दास

महंत राजू दास ने कहा स्वामी प्रसाद का किसी ने जूता फेंक कर स्वागत किया है। उनका साधुवाद है। महंत राजू दास ने कहा कि एक तरफ सपा के नेता ये कहते है कि हम सभी धर्म, सभी संप्रदाय, मत को मानते है और किसी से भेदभाव नहीं करते है। लेकिन उनकी पार्टी के नेता रोज-रोज सनातन धर्म को टारगेट करते रहते है। सनातन धर्म को गोली देते है एक तरफ डॉ. राम मनोहर लोहिया जी रामायण मेले की शुरुआत करते है दूसरी सपा नेता जिस प्रकार रामचरितमानस पर बैन लगाते है तो दूसरी तरफ सनातन धर्म को गाली देते है। ये सब रोज का है। तो सनातनी कब तक इसे बर्दाश्त करेगा। उन्होंने कहा अभी तो स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका गया है। आने वाले दिनों में अखिलेश यादव पर भी जूता फेंका जाएगा।

दारा सिंह चौहान ने फेंका गया स्याही

वहीं एक दिन पहले घोषी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने स्याही फेंक दी थी। रविवार रात आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया। तब अखिलेश यादव ने उस घटना को भाजपा की साजिश व इसे सहानुभुति पाने की कोशिश बताया था।

अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

जूता कांड को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दावा करती है कि कानून व्यवस्था में उनकी जीरो टॉलरेंस है, हम सब जनप्रतनिधि हैं। हम लोग सुरक्षित नहीं कोई प्रेस में कोई आए और हम पर बम गिरा दे। अब तो प्रेस का कार्ड का लेकर आते हैं, कल को कोई ऐसी घटना कर दे। बीजेपी ये जानबूझकर कराई जा रही है। ताकि मंहगाई और बेरोजगारी पर बात न की जाए।