Tv 24 Network: Best News Channel in India
ट्रेन में भीषण आग Madurai Train Fire: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगा भीषण आग, 10 यात्रियों की मौत
Friday, 25 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

लखनऊ: तमिलनाडु से एक ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। प्राइवेट पार्टी कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी और कल चेन्नई पहुंचने वाली थे और इसके बाद इसे वहीं से लखनऊ लौटना था।

हादसे का वीडियो आया सामने

बताया जा रहा है कि जिस ट्रेन में टूरिस्ट कोच में ये आग लगी है। वो लखनऊ से रामेश्वर की तरफ जा रही थी। लेकिन जब ट्रेन के मदुरै स्टेशन के पास पहुंची, तब उसमें अचानक आग पकड़ ली। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें आग की लपेट में ट्रेन की खिड़की से बाहर निकल रही है। यात्री चिल्ला रहे है। जमीन पर अफरा-तफरी वाला माहौल है।

अवैध सिलेंडर हादसा का कारण

जानकारी के अनुसार, ट्रेन के एक प्राइवेट पार्टी में कोच में ये आग लगी थी। उस कोच में अवैध तरिके से सिलेंडर ले जाया जा रहा था। उसी सिलेंडर से ब्लास्ट हुआ और ये हादसा हो गया। सारे घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भार्ती कराया गया है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

हादसे के बाद से कई सवाल

इस हादसे के बाद से कई सवाल उठ रहे है। आखिर कैसे एक टूरिस्ट ट्रेन में कोई अवैध तरिके से सिलेंडर लेकर आ गया, क्यों रेवले स्टेशन पर किसी प्रकार की को चेकिंग नहीं हुई। अधिकारी इन सभी सवालों का जबाव देने से बच रहे है। अधिकारी सिर्फ लोगों की जान बचाने की बात कर रहे है। वैसे राहत की हात है कि सिर्फ एक ही कोच में आग लगी , दूसरे कोचों तक नहीं पहुंची। बता दे कि घटना की जानकारी सुबह 5.15 पर दे दी गई थी। ऐसे में बचाव कार्य भी जल्द शुरु कर दिया गया।

मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा

वहीं, आग लगने की घटना को लेकर दक्षिणी रेलवे की तरफ से 9360552608 और 8015681915 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं, आग लगने की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया है। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने की सूचना शनिवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर मिली थी, जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुछ पैसेंजर ट्रेन के कोच में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर घुस गए थे। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।