Tv 24 Network Best News Channel in India
Chandrayaan- 3: 23 अगस्त को मनाया जाएगा नेशनल स्पेस डे, PM Modi ने किया ऐलान
Friday, 25 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: विदेश की यात्रा करने के बाद शनिवार यानी 26 अगस्त को पीएम मोदी बेंगलुरु एयपोर्ट पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं इसरो पहुंचा तो चंद्रयान-3 के माध्यम से जो तस्वीरें ली गई थी, उन्हें पहली बार रिलीज करने का सौभाग्य मिला। इसके अलावा पीएम मोदी ने ऐलान किया कि लैंडिंग वाली जगह को अब शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों को चंद्रयान-3 की उपलब्धि के लिए नमन करते हुए ऐलान किया कि 23 अगस्त को अब से नेशनल स्पेस डे के नाम से मनाया जाएगा।

इस दौरान पीएम ने कहा कि आज जब शिव की बात होती है शुभम होता है और शक्ति की बात होती है तो मेरी देश की नारी शक्ति की बात होती है। जब शिव की बात होती है तो हिमालय याद आता है और शक्ति की बात होती है तो कन्याकुमारी याद आता है। हिमालय से कन्याकुमारी तक इस भावना को उस प्वाइंट में प्रतिबिंबित करने के लिए इसका नाम शिवशक्ति तय किया है।

चंद्रयान-2 के प्वाइंट का नाम तिरंगा- पीएम मोदी

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जिस जगह पर चंद्रयान-2 की छाप है उस जगह को तिरंगा पॉइंट से जाना जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ये तिरंगा पॉइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा पॉइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती।

पीएम मोदी ने कहा कि हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा। हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया। मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वो दिन, वो एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है। जब टच डाउन कंफर्म हुआ। उस समय जिस तरह यहां ISRO सेंटर में, पूरे देश में लोग उछल पड़े, वो दृश्य कोई भूल नहीं सकता है। कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं। वह पल अमर हो गया।

भारत के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व का भारत के प्रति जिज्ञासा, आकर्षण और विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हम सबके सामने तत्काल एक अवसर आने वाला है। खासकर दिल्ली वासियों के लिए । वह अवसर है- जी 20 शिखर सम्मेलन। इस मौके पर दुनिया भर के मेहमान यहां आने वाले हैं। जो सम्मान हम उन्हें देंगे, उससे हमारी साख बढ़ेगी।

दिल्लीवासियों से पीएम मोदी ने क्यों मांगी माफी?

प्रधानमंत्री ने दिल्लीवासियों से जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आने वाली असुविधाओं के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इसलिए दिल्ली में पांच सितंबर से 15 सितंबर तक बहुत सारी गतिविधियां रहेंगी। आने वाले दिनों में कुछ असुविधा हो सकती है, इसलिए मैं दिल्ली वालों से उसकी क्षमा-याचना आज ही कर लेता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा- मैं आग्रह करता हूं कि मेहमान आएंगे, वो हम सबके हैं। हमें थोड़ी असुविधा होगी। इसलिए एक परिवार के नाते सबसे आग्रह है कि ये जी-20 शानदार हो, रंग-बिरंगा हो, हमारा पूरा दिल्ली रंग-राग से भरा हुआ हो। ये काम दिल्ली के हमारे सभी भाई-बहन करके दिखाएंगे। ये मेरा पूरा विश्वास है।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में वही देश आगे बढ़ने वाला है, जिसकी साइंस एंड टेक्नोलॉजी में महारत होगी। इसलिए समय की मांग है कि 2047 में हमारे देश को विकसित भारत के सपने को पार करने के लिए, हमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी की राह पर और अधिक मजबूती से आगे बढ़ना है।