Tv 24 Network Best News Channel in India
Delhi : मोदी दे रहे थे भाषण हुआ कुछ ऐसा की मोदी ने कहा मेरी टीम जाकर देखे उसे
Friday, 25 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk :  शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस से सीधा बेंगलुरु पहुंचे। बेंगलुरु का कार्यक्रम समाप्त करने के बाद पीएम मोदी करीब 11:15 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे। बता दें की यहां पालम एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी वैज्ञानिकों को मेरा सैल्यूट है। हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि हमने वो कर दिया जो आज तक कोई नहीं कर पाया था। पीएम के संबोधन के दौरान एक शख्स बेहोश हो गया। इसके बाद पीएम मोदी के डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया। 

पीएम मोदी ने यहां लोगों को संबोधित भी किया। जब प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे, तभी भीड़ में मौजूर एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा। पीएम मोदी की उस व्यक्ति पर नजर पड़ी और उन्होंने अपने डॉक्टरों की टीम से तुरंत उसके स्वास्थ्य की जांच करने को कहा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है। 

कि पीएम मोदी लोगों को संबोधित कर रहे हैं. तभी भीड़ में कोई बेहोश हो कर गिर पड़ता है। अपना संबोधन बीच में रोकते हुए पीएम मोदी कहते हैं, ‘उनको जरा देखो, मेरी डॉक्टरों की टीम जरा पहुंचे उनके पास. मेरे साथ जो डॉक्टर हैं जरा देख लें इनको।  उनको हाथ पकड़ कर ले जाइए, बिठा दीजिए कहीं और जूते वैगेरह खोल दीजिए उनका। बता दें कि पीएम मोदी की यह संवेदनशीलता कोई पहली बार नहीं दिखी है। कई बार उन्होंने इस तरह की संवेदनशीलता दिखाई है। 

बताते चले की मोदी ने कहा की 23 अगस्त को अब नेशनल स्पेस डे मनाया जाएगा। नेशनल स्पेस डे हमेशा प्रेरित करेगा। इसरो ने मेक इन इंडिया अभियान को चांद तक पहुंचाया है। वैज्ञानिकों ने तपस्या से विश्वास कमाया है। चंद्रयान 2 के पदचिन्हों वाली जगह का नाम तिरंगा प्वाइंट रखा है। चंद्रयान 3 के लैंडिंग प्वाइंट का नाम शिव-शक्ति प्वाइंट रखा है। जब शिव की बात होती है तो हिमालय याद आता है और जब शक्ति की बात होती है तो कन्याकुमारी।