Tv 24 Network Best News Channel in India
Raksha Bandhan 2023: क्या 30 और 31 दोनों दिन मनाई जाएगी राखी? जानें रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त
Friday, 25 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम और सदभाव के पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। जिसके बदले में भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं। इसके साथ ही बहन की आजीवन रक्षा का वचन देते है।

कब है रक्षाबंधन 2023

हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर पूर्णिमा के साथ भद्रा लग रहा है। अच्छे मुहूर्त अथवा भद्रारहित काल में भाई की कलाई पर राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से पूर्णिमा तिथि लगने साथ ही भद्रा लग जाएगी जो रात को 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। वहीं दूसरी तरफ श्रावण पूर्णिमा 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। 30 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त रात 9 बजकर 01 मिनट से लेकर 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है।

राखी बांधने की विधि

बता दे कि रक्षाबंधन के दिन बहनें पूजा की थाली में घी का दीपक जलाकर सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें, उन्हें राखी अर्पित करें। इससे अशुभ प्रभाव खत्म हो जाता है। अब भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठाएं। उसके सिर पर रूमाल रखकर तिलक करें और दाएं हाथ पर राखी बांधें। मिठाई खिलाकर भाई और बहन दोनों एक दूसरे की उन्नति की कामना करें।

भाद्र में क्यों न बांधें राखी

रक्षाबंधन के दिन भद्रा रहित मुहूर्त में ही भाई को राखी बांधनी चाहिए। इससे भाई को विजय प्राप्त का आशीर्वाद मिलता है, साथ ही उसकी उन्नति होती है। भद्रा में राखी बांधना अशुभ है। भद्रा में किया गया शुभ कार्य सफल नहीं होता, मनुष्य को हानि होती है।

रक्षाबंधन के शुभ योग

रक्षाबंधन के दिन आयुष्यमान योग, बुधादित्य योग, वासी योग और सुनफा योग भी रहेगा। आयुष्मान योग अपने नाम स्वरूप भाई-बहन को लंबी उम्र का वरदान प्रदान करेगा।

राखी किस समय बांधे

30 अगस्त को भद्रा रहेगी लेकिन रात में राखी मना सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार राखी बांधने के लिए दोपहर का समय श्रेष्ठ होता है लेकिन इस दौरान भद्रा हो तो प्रदोष काल में राखी बांध सकते हैं। 31 अगस्त की सुबह राखी बांधना भी शुभ रहेगा, इस दिन भद्रा भी बाधा नहीं बनेगी।