Tv 24 Network Best News Channel in India
Gold Silver Price Today: फीकी पड़ी सोने की चमक, जानिए क्या हैं सोने-चांदी के दाम
Sunday, 27 Aug 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: भारत पुराने जमाने से सोने और चांदी के मामले में सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक रहा है। कीमतें बढ़ जाने के बाद भी सोना-चांदी की डिमांड में बना रहता है, क्योंकि हर साल शादी-विवाह के सीजन में इसकी डिमांड जोर पकड़ लेती है। इसी क्रम में चांदी और सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है। लेकिन इस समय सोने से ज्यादा चांदी की कीमत हो गई है। IBJA रेट्स के अनुसार, इस हफ्ते गोल्ड 249 रुपये प्रति मंहगा हुआ तो वहीं चांदी के भाव 3,248 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर क्लोज हुआ। वहीं, चांदी 73,695 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई।

फीकी पड़ी सोने की चमक

दरअसल, बीते सप्ताह 18 अगस्त, शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 58,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर क्लोज हुआ था। वहीं, चांदी 73,695  रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिकी थी। यानी चांदी पांच कारोबारी दिन में 3,248 रुपये महंगी हुई है। पिछले एक हफ्ते में सोने की तुलना में चांदी का भाव 13 गुना अधिक रफ्तार से ऊपर चढ़ा है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतें टूटी हैं।

अभी और बढ़ सकती है चांदी की कीमत

आंकड़ों के अनुसार, मार्केट के जानकार कहते हैं कि सोने की तुलना में चांदी में मजबूत उछाल की उम्मीद है। अगर रेश्यो पर नजर डालें, तो फिलहाल चांदी का रेश्यो 79.31 के आसपास मंडरा रहा है, जो दर्शाता है कि सोना लगभग 1914.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी लगभग 24.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

अनुपात में इस बदलाव से पता चलता है कि चांदी का प्रदर्शन सोने से आगे निकल गया है। यह अनुपात 78 के महत्वपूर्ण सपोर्ट प्वाइंट के करीब है। जानकारों का कहना है कि अगर ये सपोर्ट ब्रेक होता है, तो सोलर पैनल, 5G टेक्नोलॉजी में व्हाइट मेटल की बढ़ती इंडस्ट्रियल मांग की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी नजर आ सकती है।

देश के प्रमुख चार महानगरों में ये हैं सोने और चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 53,698 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 58,580 पर बिक रहा है। जबकि चांदी की कीमत 73,730 रुपये प्रति किग्रा चल रही है। वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 53,790 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं चांदी का भाव यहां 73,860 रुपये बना हुआ है। उधर कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 53,717 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 58,600 रुपये पर व्यापार कर रहा है। जबकि चांदी का भाव यहां 73,760 रुपये पर व्यापार कर रहा है। वहीं चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 53,946 तो 24 कैरेट वाला सोना 58,850 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। जबकि चेन्नई में चांदी का भाव 74,070 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है।