Tv 24 Network Best News Channel in India
INDIA की बैठक आज , नीतीश : भारतीय जनता पार्टी हमसे डरती
Sunday, 27 Aug 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : 2024 के विधान सभा चुनाव जितने पास आ रहे है। राजनीति उतनी ही तेज होती जा रही है। लोक सभा चुनाव को ले कर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार मुंबई आज महागठबंधन बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने एक बार फिर कहा की वो सभी विपक्ष को एक साथ करना चाहते है। ये उनकी कोशिश है। बाक़ी वो कुछ और नहीं चाहते है। वहीं आपको बता दे की भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, आगामी आम चुनाव से पहले इस साल के अंत तक चार राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है. यह चुनाव कई मायनों में अगले साल के लिए एक पृष्ठ भूमी तैयार करेगा। 

वहीं नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ...... मैं जा रहा हूं... मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए, मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मैं जा रहा हूं, कुछ और पार्टियां भी शामिल होंगी। आगे उन्होंने आज अपने उस आरोप का जवाब दिया। जो उन्हें काफी टाइम से बोला जा रहा था। भारतीय जनता पार्टी ने तंज कस्ते हुए कहा था की नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाला जा रहा है।  आज उन्होंने उसका भी पलटवार किया। नीतीश ने कहा की मैं मुझे इन सब पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। मैं तो उनके बयान देखता भी नहीं हूं। फिर आगे कुछ मीडिया ने सबसे पहले उनसे मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर सवाल किया। पूछा कि मुंबई में जो बैठक होने वाली है उसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़ा कर रहा है? इस पर नीतीश ने कहा कि क्या सवाल खड़ा करेगा, हम तो जा ही रहे हैं।

चुनाव जानें किन राज्य में है .....

राजस्थान ,मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में साल 2023 में चुनाव होने है. इन सभी राज्यों की कुल 83 लोकसभा सीटों पर नजर डाले तो यहां केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 65 सीटों पर अपना कब्जा किया हुआ है जो कि कुल सीटों का 79 फीसदी है। चारों राज्यों में पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को देखे तो बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को करीब 45 फीसदी से ज्यादा का शेयर मिला हुआ है। 

राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी चुनावी मैदान में उतर चुकी है। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें भी हैं, जिस पर सभी की नजर होगी। हालांकि राजस्थान की कुल लोकसभा सीटों में से अकेले बीजेपी को 24 सीटें प्राप्त है।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के बावजूद यहां सत्ता को लेकर कशमकश है। राज्य के कांग्रेस में दो बड़े नेताओं के बीच ना खत्म होने वाले मनमुटाव एक चुनौती होगा। बीजेपी कांग्रेस के अंदरुनी कलह को अपने हित में भुनाने की कोशिश में रहेगी।