Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bihar : बिना सीट बेल्ट लगाए सीएम नीतीश देखे ,BJP बोली- नियम सबके लिए बराबर
Monday, 28 Aug 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : हर जगह ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं। पूरी कोशिश की जा रही है। हर चौक चौराहों पर कैमरों की नजर है. एक तरह से अभियान चल रहा है। अगर आपने ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे फोन पर चालान पहुंच जाएगा. हर दिन ऐसा हो भी रहा है. खुद पुलिस जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रही है। इन सब के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सीएम नीतीश कुमार ट्रैफिक नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को IPRD Bihar ने ट्विटर पर साझा किया है। 

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने के लिए अपने सरकारी आवास से निकले थे। इस दौरान वे ट्रैफिक रूल को फॉलो करना भूल गए। सबसे बड़ी बात ये है कि इस दौरान वे कई जगहों पर रूके भी, इसके बावजूद उनके साथ रहे किसी अधिकारी ने उन्हें याद नहीं दिलाया कि जाने-आनजाने में गलत कर रहे हैं। आप कैमरे की नजर में हैं और ट्रैफिक रूल को तोड़ रहे हैं।

फाइन देकर नियम का पालन करिए'

आपको बताते चले की बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पुल-पुलियों का निरीक्षण करें, बिहार का दौरा करें लेकिन कम से कम सीट बेल्ट लगा लीजिए. बाबा बागेश्वर आए तो आपने सीट बेल्ट के लिए फाइन लगा दिया है. कैसा कैमरा लगा है कि मुख्यमंत्री का फाइन नहीं कट रहा और आम आदमी का फाइन कट रहा है. इसका मतलब पोसुआ कैमरा है, जिसका चाहता है उसी का फाइन काटता है। अरविंद सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर होता है। चाहे सीएम हो या आम जनता, इसलिए सीट बेल्ट लगाइए। एक बार आप भी फाइन देकर ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिए. वहीं इस मामले में एबीपी न्यूज़ ने ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है।