Tv 24 Network Best News Channel in India
INDIA Meeting: INDIA गठबंधन के लिए बनी कोआर्डिनेशन कमेटी, कमेटी में 13 सदस्य हुए शामिल
Thursday, 31 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल INDIA की बैठक जारी है। इस बीच मुंबई में दो दिवसीय बैठक आयोजित किया गया। ये बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में चली। इस बैठक के दूसरे दिन नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचाकर एकजुटता का संदेश दिया है। INDIA के नेताओं ने 13 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का ऐलान किया। साथ ही गठबंधन का नारा 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' होगा।

13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन 

विपक्षी गठबंधन की बैठक में 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। इस संगठन में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) से संजय राउत, आरजेडी से तेजस्वी यादव, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप से राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, जेडीयू से ललन सिंह, जेएमएम से हेमंत सोरेन, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया हैं। 

एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का लिया संकल्प

विपक्षी गठबंधन INDIA ने लोकसभा चुनाव-2024 साथ मिलकर लड़ने का भी संकल्प लिया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "इंडिया गठबंधन में शामिल दलों एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया। जहां तक संभव होगा वहां तक हम एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।" 

सीट बंटवारे पर जल्द लिया जाएगा फैसला

उन्होंने आगे कहा, "सीट बंटवारे पर अलग अलग राज्यों में चर्चा तत्काल शुरू की जाएगी और जल्द से जल्द से इसे पूरा किया जाएगा। देश के अलग अलग हिस्से में जनसभा आयोजित की जाएगी। अलग अलग भाषाओं में "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया" की थीम के साथ विपक्षी गठबंधन चुनाव में उतरेगा। मीडिया की साझा रणनीति बनाई जाएगी।" 

बैठक में छाया One Nation One Election का मुद्दा

मुंबई में चल रही दो दिन की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन का साया मंडराने लगा है। राहुल गांधी ने कहा कि वन' नेशन वन इलेक्शन' का मसला मुद्दों से भटकाने के लिए है। उधर, आप और सपा ने सीट शेयरिंग पर जल्द फॉर्मूला बनाने को कहा है।

मुंबई में दो दिवसीय बैठक खत्म

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन INDIA लगातार बैठक रही है। इसी क्रम में गठबंधन INDIA ने तीसरी बैठक मुबंई में आयोजित की थी जोकि दो दिनों तक चली। इससे पहले गठबंधन INDIA की पहली मीटिंग जून के महीने में बिहार के पटना में हुई थी। फिर दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में आयोजित की गई थी। जिसमें गठबंधन को INDIA नाम दिया गया था।