Tv 24 Network Best News Channel in India
UP 75 Teachers : शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगे 75 जनपदों के शिक्षक , जानें कौन - कौन है लिस्ट में
Saturday, 02 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : हर किसी का सपना होता है की सरकारी विभाग में काम करें। लेकिन बहुत कम लोग होते है जो इस मुकाम को हासिल कर पाते है। इन्ही सब के बीच एक ये भी बात बहुत बड़ी होती है। जब कोई ऐसा इंसान को आपको पुरस्कार देकर सम्मानित करें। जिससे मिलना बहुत मुश्किल हो। लेकिन सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए चयनित 75 शिक्षकों की सूची बुधवार देर शाम जारी कर दी। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दीपक कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी सूची में 75 जनपदों से 75 शिक्षकों के नाम पर अनुमोदन प्रदान किया गया है। इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं की सूची जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 'शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए गठित राज्य स्तरीय चयन समिति ने 16 से 21 अगस्त तक लगातार बैठक कर 75 जिलों के 75 शिक्षकों के नाम का अनुमोदन प्रदान किया है। 

बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि शासन की ओर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को चयन समिति की ओर से आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर चयन किया गया है। इन शिक्षकों का 17 से 21 अगस्त तक इंटरव्यू भी किया गया था। इसमें शिक्षकों के नवाचार से लेकर सभी पक्षों का मूल्यांकन करते हुए चयन समिति ने इन शिक्षकों की संस्तुति की है।

आइए जानते है क्या आप भी इस लिस्ट में है.... 

अलीगढ़ से संजीव कुमार शर्मा, अंबेडकर नगर से श्वेता सिंह, अमेठी से राजेश सिंह, अमरोहा से सुमन रानी, औरैया से रश्मि, आगरा से वर्षा, अयोध्या से श्रीप्रकाश पाठक, आजमगढ़ से राजेंद्र लाल, बागपत से रीना रानी, गाजियाबाद से डॉ. कविता वर्मा, गाजीपुर से गायत्री राय, गोंडा से रखा राम, गोरखपुर से मनोज कुमार, हाथरस से नीलम सिंह, हमीरपुर से मंजीत, हापुड़ से राजकुमार सिंह, हरदोई से मंजू वर्मा, जालौन से उदय करन राजपूत, जौनपुर से प्रीति श्रीवास्तव, झांसी से प्रदीप सेन, कन्नौज से रामशरण शाक्य, कानपुर देहात से शैलेंद्र कुमार, कानपुर नगर से डा. पूजा यादव, कासगंज से नीतू यादव, कौशांबी से शालिनी कुशवाहा, कुशीनगर से सुधीर कुमार श्रीवास्तव, लखीमपुर खीरी से ओमप्रकाश, ललितपुर से डा. दीपा सिंधी, लखनऊ से नीति यादव, सिद्धार्थनगर से रामकृपाल पासवान, सीतापुर से ममता देवी। 


इसके अलावा सोनभद्र से सुमन सिंह, सुल्तानपुर से कांति सिंह, उन्नाव से प्रज्ञा त्रिवेदी, वाराणसी से डा. कुंवर पंकज सिंह, महाराजगंज से प्रभुनाथ प्रसाद, महोबा से राम कुमारी नायक, मैनपुरी से निशंक जैन, मथुरा से नरेंद्र कुमार, मऊ से रामविलास भारती, मेरठ से रीना, मिर्जापुर से मधुरिमा तिवारी, मुरादाबाद से सरिता देवी, मुजफ्फरनगर से चंद्रकांत, पीलीभीत से निरंजन शर्मा, प्रतापगढ़ से श्वेता सिंह, प्रयागराज से श्वेता सिंह, रायबरेली से सविता सिंह, रामपुर से डा. सुमन अरोड़ा, सहारनपुर से प्रतिभा यादव, संभल से शबाना, संत कबीर नगर से अनीता त्रिपाठी, शाहजहांपुर से समीक्षा, शामली से विकास राठी, श्रावस्ती से डा. आनंद कुमार, बहराइच से हेमंत कुमार यादव, बलिया से शंकर कुमार रावत, बलरामपुर से बृजेश कुमार, बांदा से कृष्ण पाल सिंह, बाराबंकी से विवेक मिश्रा, बरेली से पुष्पा अरुण, बस्ती से शिव प्रसाद, भदोही से समर बहादुर, बिजनौर से राम अवतार, बदायूं से मनीष कुमार, बुलंदशहर से रिंकू सिंह, चंदौली से वीरेंद्र सिंह, चित्रकूट से राजकुमार, देवरिया से नित्यानंद चौबे, एटा से बिम्बसार बौद्ध, इटावा से संतोष, फर्रुखाबाद से आकांक्षा अग्निहोत्री, फतेहपुर से चंपा, फिरोजाबाद से लूबना व गौतमबुद्ध नगर से गीता यादव का नाम शामिल है।