Tv 24 Network: Best News Channel in India
Dinesh Sharma : दिनेश शर्मा बने राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार , जानें इस दिग्गज नेता को क्यों बनाया कैंडिडेट
Monday, 04 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बताते चले कि रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को प्रदेश में 15 सितंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिये उम्मीदवार बनाया है। दरअसल, चुनाव आयोग  ने हाल ही में वरिष्ठ बीजेपी नेता हरद्वार दुबे  के निधन के वजह से खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को यूपी से राज्यसभा के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की थी। चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें योग्य उम्मीदवारों से नामांकन आमंत्रित किए गए थे। 

राज्य विधानसभा में भाजपा को मिले जोरदार बहुमत के कारण शर्मा का निर्वाचित होना लगभग तय है। दुबे की तरह वह भी ब्राह्मण समुदाय से हैं। शर्मा 2017-22 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के पहले कार्यकाल में दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक थे। 

चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है और नामांकन की जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 सितंबर है। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी। यूपी से राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे का 26 जून को दिल्ली में 72 साल की उम्र में निधन हो गया था। 

कौन है दिनेश शर्मा 

बताते चले दिनेश शर्मा 2017 से 2022 के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में यूपी के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। दिनेश शर्मा का जन्म 12 जनवरी 1964 को लखनऊ में हुआ था। लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य के प्रोफेसर दिनेश शर्मा लगातार दो बार लखनऊ के मेयर रहे हैं। साल 2006 में पहली बार दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर चुने गए थे। इनकी आयु 56 साल है। अगस्त 2014 को भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी।