Tv 24 Network: Best News Channel in India
Unnao News : टिन के बक्से में मिला महिला का जला शव , गॉव में मचा शोर
Sunday, 03 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बक्से में महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी है। लोग डरे है। मामला उन्नाव के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र में गढ़ाकोला-बीघापुर मार्ग का है। जहां लोन नदी में टिन के बक्से में मिले महिला के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताते चले की इन सब से अलग बात ये है की तफ्तीश के दौरान शव के साथ मिली सफेद चादर में डॉट पेन से चार नाम लिखे मिले हैं। कहा जा रहा है की महिला ने अपने मरने से पहले कुछ बताने का प्रयास किया है। 

पुलिस का मानना है कि इन चारों का मृतका या हत्यारों से कोई न कोई नजदीकी जरूर है। वहीं सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस को एक लोडर दिखा है। उसकी भी पड़ताल शुरू की है। जाजनपुर मोड़ के पास कमरिया बाबा मंदिर के बगल में लोन नदी में शनिवार दोपहर 45 साल की महिला का शव टिन के बक्से में मिला था। बक्से में मिली रेलवे की चादर की जांच के दौरान पुलिस को एक क्लू मिला है। चादर में डॉट पेन से छोटे अक्षरों में चार नाम, रुचि, वंदना, मन्नत और प्रभात लिखे मिले हैं। पुलिस का मानना है कि महिला या हत्यारोपी के परिवार के सदस्यों के नाम हो सकते हैं, या मृतका ने अपनी मौत से पहले सुराग देने के लिए यह नाम लिख दिए हों। 

वहीं पुलिस ने बेहटा भवानी, गढ़ाकोला व आसपास सक्रिय रहे संदिग्ध मोबाइल नंबर भी तलाश रही है। घटनास्थल से 200 मीटर पहले बेहटा भवानी गांव में मुख्य मार्ग पर मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी जांची है। फुटेज में शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे लोडर गढ़ाकोला की ओर जाता दिख रहा है। बैंक के बाहर लगे कैमरे में भी कुछ क्लू मिला है। पुलिस अन्य कैमरों की भी जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतका की पहचान होने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। इसके प्रयास किए जा रहे हैं।