Tv 24 Network Best News Channel in India
G20 Summit: G20 बैठक से पहले मुलाकात करेंगे PM Modi और Joe Biden, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
Tuesday, 05 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

G20 Summit: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सिंतबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस दौरान G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार यानी 7 सितंबर को भारत यात्रा पर आ रहे है। इस दौरान उम्मीद जताई जा रही है। जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मुद्दों पर बात कर सकते है। बता दे कि जो बाइडन राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत आ रहे है। इससे पहले फरवरी 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे।

दरअसल, भारत और अमेरिका दोनों देशों में गहरा संबंध है। बाइडन के दौरे से पहले भारत और अमेरिका अपने द्विपक्षीय जुड़ाव के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बाइडन के भारत दौरे के दौरान दोनों देश छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर संभावित परमाणु समझौता कर सकते हैं। इसके अलावा ड्रोन सौदे, जेट इंजन पर रक्षा सौदे के लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी पर प्रगति पर भी चर्चा संभावित है।

भारतीयों के लिए वीजा पर चर्चा

उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देश के नेता यूक्रेन के लिए संयुक्त मानवीय सहायता देने पर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान भारत कोशिश करेगा कि अमेरिका में भारतीयों के लिए अधिक 'उदार' वीजा व्यवस्था तय हों और एक-दूसरे के देशों में नए वाणिज्य दूतावास स्थापित किए जाने पर भी चर्चा संभव है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय और अमेरिकी अधिकारी जो बाइडन की पहली भारत यात्रा (राष्ट्रपति के तौर पर) के लिए एक 'मजबूत' और 'परिणाम देने वाले' संयुक्त विज्ञाप्ति तैयार करने को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।

बता दे कि जून में पीएम मोदी के अमेरिका में राजकीय दौरे के दौरान दोनों देशों ने भारत में छह परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक कंपनी (डब्ल्यूईसी) के बीच बातचीत की थी। अब छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर चर्चा चल रही है, संभव है बाइडन और पीएम मोदी इस पर चर्चा करेंगे।

यूक्रेन को देंगे साझा मदद

भारत लगातार यूक्रेन की सहायता कर रहा है। अभी तक भारत ने यूक्रेन को 100 टन मानवीय सहायता भेजी है, जिसमें जरूरी दवाएं, मेडिकल डिवाइस, कंबल, तंबू, भोजन शामिल हैं। अमेरिका और भारत अब यूक्रेन को साझा मदद देने की योजना बना रहे हैं, हालांकि अब तक इस योजना को अंतिम रूप दिए जाने की खबर नहीं है। भारत लगातार यूकेन की मदद कर रहा है।