Tv 24 Network: Best News Channel in India
Delhi News: अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर बरस पड़े , बोले : यह देश के साथ गद्दारी है
Monday, 04 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई देश का नाम कैसे बदल सकता है। G20 निमंत्रण पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन का नाम भारत होगा, तो क्या भारत का नाम बदल देंगे।

पत्रकारों के सवाल पर दिया जवाब 
आपको बता दें की पत्रकारों ने उनसे राष्ट्रपति भवन में जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर भेजे जाने पर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन जैसा आप लोग बता रहे हैं और मेरे पास उड़ती-उड़ती खबर आई है तो वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कुछ पार्टियों ने मिलकर एक समूह बनाया है जिसका नाम इंडिया रखा है।

देश तो 140 करोड़ लोगों का : अरविंद केजरीवाल
वही इसके साथ उन्होंने कहा की देश तो 140 करोड़ लोगों का है किसी एक पार्टी का देश थोड़ी है। कल मान लो इस एलाइंस ने अपना नाम बदलकर भारत रख लिया तो क्या ये भारत नाम को भी बदल देंगे, फिर क्या भारत का नाम बीजेपी रखेंगे। ये क्या मजाक है, देश है भाई देश, इतने हजारों साल पुराना देश है। इतनी पुरानी संस्कृति है। बीजेपी को ये लग रहा है कि ये नाम रखने से इनके चार वोट कम हो जाएंगे। 

वोट कम हो जाएंगे इसलिए भारत का नाम बदल दो, ये तो देश के साथ गद्दारी है। आगे उन्होंने कहा की मैं भी सनातन धर्म से हूं, ये मेरे साथ बैठे हैं ये भी सनातन धर्म से हैं। आप लोगों में भी कई लोग सनातन धर्म से होंगे। मुझे लगता है हमें एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करनी चाहिए। सभी को एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।