Tv 24 Network: Best News Channel in India
Sukhee Trailer Video : बेशरम-बेधड़क और बेपरवाह बनी शिल्पा ,वुमन एम्पॉवरमेंट की बात करती है फिल्म
Wednesday, 06 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk :  पिछले साल फिल्म निकम्मा में नजर आईं शिल्पा शेट्टी अब फिल्म सुखी में लीड रोल के साथ लौट रही हैं। बताते चले की शिल्पा शेट्‌टी की अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की कहानी एक हाउस वाइफ की लाइफ पर बेस्ड है जो अपने परिवार को बिना बताए स्कूल रीयूनियन अटेंड दिल्ली निकल जाती है। निर्देशक सोनल जोशी यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है। कहानी सुखप्रीत कालरा उर्फ सुखी नाम की एक पंजाबी गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 20 साल बाद अपने स्कूल के री-यूनियन में भाग लेती है। उसी दौरान उसके पति, दो बच्चों और परिवार पर क्या बीतती है, यह फिल्म में दिखाया गया है. सुखी अपनी रूटीन लाइफ से बुरी तरह ऊब चुकी है और उसे जिंदगी में कुछ थ्रिल चाहिए। क्या वह यह स्कूल री-यूनियन में मिलेगा. फिल्म रिलीज होने पर पता चलेगा। 

रीयूनियन में बिना बताए निकल जाती हैं
ट्रेलर की शुरुआत में हाउस-वाइफ बनीं शिल्पा पूरे घर की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आती हैं। इस सबके बीच उनके स्कूल फ्रेंड्स रीयूनियन की प्लानिंग करते हैं। शिल्पा के हस्बैंड उन्हें जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए इसे अटैंड करने की परमिशन नहीं देते। इसके बाद शिल्पा बिना बताए अपने दोस्तों से मिलने दिल्ली निकल जाती हैं। यहां से वो एक दम बेधड़क, बेशर्म और बेपरवाह बन जाती हैं।

सबकी कहानी सेम
1993 में बाजीगर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शिल्पा शेट्टी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. बीच में वह इक्का-दुक्का मौकों पर ही नजर आईं. उन्हें आखिरी बार फिल्म निकम्मा में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और उनकी ओटीटी रिलीज हंगामा 2 की भी काफी आलोचना हुई थी। सुखी 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का ट्रेलर एक रोचक मोड़ पर खत्म किया गया है। जिसमें कुछ पुरुष आपस में बात करते हुए कह रहे है। यार ये लोग वुमन एंपावरमेंट के नाम पर कितनी फिल्में बनाएंगेॽ सबकी कहानी सेम होती है। अब यह देखना रोचक होगा कि सुखी की कहानी कितनी अलग है।