Tv 24 Network: Best News Channel in India
Uttar pradesh : बैंक लोन रिकवरी करने पहुंची थी टीम , हुई मार - पीट
Wednesday, 06 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बुधवार कोर्ट के आदेश पर लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित सरोसा गांव में राजस्व टीम पहुंची। बताते चले की टीम के साथ मौजूद महिला दरोगा और सिपाहियों के रोकने पर उनसे भी भिड़ गई। बीच सड़क महिलाओं और पुलिस के बीच मारपीट देखकर भीड़ एकत्र हो गई। मारपीट में तीन महिला सिपाही चुटहिल हो गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की लेखपाल विजय प्रताप के मुताबिक रविंद्र गुप्ता के दोस्त अरुण ने व्यापार शुरू करने के लिए 35 लाख का लोन बैंक से लिया था। जिसमें रविंद्र ने गांरंटी ली थी। बैंक ने लोन न चुकाने पर कई बार नोटिस दिया, लेकिन लोन अदा नहीं किया गया। जिस पर बैंक ने रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की। मामला अदालत में पहुंचने पर मकान पर बैंक को कब्जा करने का आदेश मिला था। 

वहीं बुधवार को एसीएम-छह मीनाक्षी द्विवेदी के साथ राजस्व टीम, बैंक अधिकारी और अधिवक्ता सरोसा स्थित रविंद्र गुप्ता के घर पहुंचे थे। जिसके बाद कब्जे की कार्रवाई शुरू होते ही रविंद्र की पत्नी चंद्र किरण गुप्ता व उसके साथ मौजूद दो महिलाएं भिड़ गई। इस पर महिला सिपाही पूजा बेदी, ललिता और वंदना ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि लेखपाल विजय प्रताप की तहरीर पर मकान मालिक चंद्र किरण गुप्ता और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।