Tv 24 Network: Best News Channel in India
Shahrukh Khan की फिल्म ‘Jawan’ ने पहले ही दिन तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कितनी हुई कमाई
Thursday, 07 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

मुंबई: शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म ‘Jawan’ 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गया। एटली निर्देशित फ़िल्म के रिलीज़ होने के साथ ही थियेटर्स के अंदर और थियेटर्स के बाहर का नजारा कुछ ऐसा था कि मानो कोई त्यौहर हो। ट्रेलर में जहां एक तरफ नजर SRK, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और अन्य कैरेक्टर्स वहीं दूसरी तरफ ध्यान बैकग्राउंड म्यूज़िक पर भी था।

‘Jawan’ की रिलीज का मनाया जश्न

बता दें कि मुंबई के आइकॉनिक सिनेमाघर गेइटी के पिछले 50 साल के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म (Jawan) का सुबह 6.00 बजे का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रखा गया है। गेईटी सिनेमा में सुबह 6.00 बजे के शो का आयोजन शाहरुख खान के फैन क्लब 'SRK यूनिवर्स' की ओर से किया गया है, जिसे देखने के लिए सैंकड़ों की‌ संख्या में लोग मुंबई और मुंबई के बाहर से पहुंचे हैं। इसी के साथ बॉलीवुड के बादशाह के तमाम फैन्स ने  जवान की रिलीज़ का जश्न ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते झूमते हुए मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘Jawan’ एटली के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर है

गौरतलब है कि शाहरुख खान की ‘Jawan’ की बंपर एडवांस बुकिंग हुई है। ऐसे में इसके पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई है। जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा भी अहर रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे यह फिल्म एटली द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने सब लाजवाब है। बता दे कि रिलीज से ठीक एक दिन पहले जवान के गानों का ज्यूकबॉक्स रिलीज कर दिया गया।

‘Jawan’ का पहले दिन कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म ‘Jawan’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स भी कॉफी मजबूत रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पहले दिन फिल्म की एडवांस कमाई करीब 35 करोड़ रुपये हुई। शाहरुख खान की जवान ने इंडिया में पहले दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 75 करोड़ किया है। अगर ऐसा ही कलेक्शन रहा तो ये फिल्म वीकेंड तक 300 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच जाएगी।