IND vs PAK: एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा एंड कंपनी आज से अपने सुपर-4 राउंड की शुरुआत करने जा रही है। भारत सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दरअसल, इससे पहले ग्रुप स्टेज में बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान का नतीजा नहीं निकल सका था। हालांकि इस बार भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। पाकिस्तान ने इस मैच में उसी टीम को खिलाने का फैसला लिया है, जिसके साथ वह सुपर-4 के पहले मैच में उतरी थी। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जाएगा और टॉस 2.30 बजे होगा।
बता दे कि कोलंबो के आर प्रेमदासा में अब तक कुल 139 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 76 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो रनों का पीछा करने वाली टीम ने सिर्फ 55 मैचों में मैदान मारा है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि प्रेमदासा की पिच से स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है।
खास बात यह है कि दूसरी पारी में पिच और धीमी होती चली जाती है। यानी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम 257 रन को काफी आसानी से डिफेंड करने में सफल रही थी। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बेहद लाभदायक साबित होता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से झमाझम हो रही बरसात के चलते तेज गेंदबाज भी कहर बरपा सकते हैं। बल्लेबाजों को इस मैदान पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है पिच धीमी होती चली जाती है। यानी रन बनाना और भी मुश्किल हो जाता है।