Tv 24 Network Best News Channel in India
यूपी में भारी बारिश का कहर UP Weather News: यूपी में बाढ़ और भारी बारिश का कहर, 24 घंटे में 17 लोगों की मौत
Monday, 11 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछल 24 घंटे के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस आंकड़े की आगे बढ़ने की संभावना है। लखीमपुर और बाराबंकी जिले में जिलाधिकारी ने मंगवार के प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

निजी व सरकारी स्कूल रहेंगे बंद: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मंगलवार को सभी निजी व सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का पालन न करने पर विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोमवार को भी भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद करना पड़ा। फिलहाल जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार आज भी लखनऊ में स्कूल खुले रहेंगे।

बारिश के साथ-साथ प्रदेश में वज्रपात की घटनाएं भी हुई हैं। घर गिरने से जान-माल का नुकसान भी हुआ है। खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। रविवार रात से सोमवार देर रात तक 17 मौतों की सूचना है।

सीएम ने राहत कार्य करने के दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। जलभराव की स्थिति में जल निकासी के प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए।

फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने उन्नाव में वज्रपात से हुई पशुहानि का संज्ञान लेते हुए प्रभावित पशुपालकों को अनुमन्य सहायता राशि प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि प्रति भेड़ चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की जाए।

17 सितंबर तक अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी उत्तर प्रदेश में 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 17 सितंबर तक हल्की बारिश देखी जाएगी। 17 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों समेत तराई बेल्ट और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या और अंबेडकरनगर में मंगलवार को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के लिए अलर्ट है।

बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग लखनऊ की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 15 सितंबर तक बिजली गिरने की संभावना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान 40 मिमी से भी ज्यादा बारिश हुई है। जिनमें राजधानी लखनऊ समेत बरेली, कानपुर, शाहजहांपुर, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद,फिरोजाबाद, बाराबंकी, हाथरस, रामपुर, कन्नौज, संभल, बिजनौर और मुरादाबाद समेत अन्य जिले शामिल हैं।