Tv 24 Network: Best News Channel in India
अब SSF करेगी राम लला की सुरक्षा SSF के हवाले होगी अब राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था, टीम पहुंची अयोध्या
Monday, 11 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सुरक्षा की कमान विशेष सुरक्षा बल यानी SSF करेगी। इस गठन का निर्माण हाल ही में यूपी सरकार की है। समारोह में 5 लाख से ज्यादा भक्तों के अयोध्या आने की संभावना है।

SSF की पहली टीम पहुंची अयोध्या

रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले SSF य़ानी विशेष सुरक्षा बल की 8 टीम अयोध्या पहुंच गई है। बता दे कि राम जन्मभूमि परिसर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम जन्मभूमि परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा भी सैकड़ों VVIP और VIP आने की संभावना है। इस लेकर विशेष सुरक्षा बल यानी SSF की पहली टीम सोमवार देर शाम अयोध्या पहुंच गई है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले SSF की आठ टीम राम जन्मभूमि की सुरक्षा का कमान संभाल लेगी।

ट्रेनिंग के बाद SSF जवान सुरक्षा में होंगे तैनात

बता दे कि जब से राम जन्मभूमि पर राम मंदिर की निर्माण किया जा रहा है तब से वहां की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क रहती है। राम जन्मभूमि की सुरक्षा CRPF और PAC के हाथ में सौंपा गया है। अब इसी महिने से मंदिर की सुरक्षा पूरी तरह से SSF के हवाले हो जाएगी। इसके लिए जवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 80 जवानों की टीमों को 12 से 16 सितंबर तक प्रशिक्षित की जाएगी। इसके बाद जवानों की दूसरी टीम आएगी जिन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद जवानों को सुरक्षा में तैनात कर दिया जाएगा।

51 इंच की होगी रामलला की प्रतिमा

बता दें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने चार सितंबर को कहा था कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा 51 इंच लंबी होगी। इसमें प्रभु का बालरूप में दर्शन होगा।

प्रतिमा खड़े बालक के रूप में गर्भगृह में बने चबूतरे के ऊपर कमल पर स्थापित की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात कर मकर संक्रांति से 26 जनवरी के बीच का दिन निश्चित किया जाएगा।

एक साथ 25 हजार लोग कर सकेंगे दर्शन

रामलला के दर्शन एक साथ 25,000 लोग कर सकेंगे। शौचालय, बिजली, पानी, लाकर और बैठने की समुचित व्यवस्था के लिए तीर्थयात्री सेवा केंद्र व चिकित्सालय भी बनेगा। श्रद्धालुओं से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। आरती और दर्शन का भी कोई शुल्क नहीं लगेगा।

विशेष सुरक्षा बल यानी SSF की क्या है खासियत

हाल ही में यूपी सरकार ने SSF का गठन किया है। इस फोर्स को UP पुलिस और PAC के सर्वश्रेष्ठ जवानों को चुनकर बनाया गया है जिन्हें विशेष सुरक्षा बल के लिए ट्रेनिंग दी गई है। अभी SSF की एक सप्ताह की स्पेशल ट्रेनिंग होगी। इस दौरान उन्हें सुरक्षा चुनौतियों और उससे निपटने को लेकर जानकारी दी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कारवाई को लेकर उन्हें लोकेशन और रुट मैप का भी जानकारी दी जाएगी।