Tv 24 Network: Best News Channel in India
New Parliament New Uniform: नए संसद में कर्मचारियों की बदलेगी ड्रेस, जानिए किस डिजाइन का होगा ड्रेस
Tuesday, 12 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

New Parliament New Uniform: नया संसद भवन बनकर तैयार हो चुका है। नए संसद भवन में बहुत जल्द ही कार्यवाही शुरु होने वाली है। इस बीच संसद भवन के कर्मचारियों की ड्रेस बदला जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस डिजाइन की गई है। कर्मचारियों की नई ड्रेस भारतीयता से प्रेरित होगी। वहीं संसद भवन में मौजूद रहने वाले मार्शल भी अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा पहनेंगे।

महिला कर्मचारियों को साड़ी और पुरुषों के लिए कुर्ता-पयजामा

बता दे कि कर्मचारियों के नए पोशाक को National Institute of Fashion Technology NIFT ने डिजाइन किया है। नई ड्रेस पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक होगी। महिला कर्मचारियों को नई डिजाइन की साड़ियां पहननी होगी जबकि पुरुष कर्मचारियों के लिए भी नए Dress Code तय किए गए हैं। इसके तहत सचिवालय के कर्मचारियों का बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट कर दी जाएगी। उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे। जिन पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे।

कर्मचारियों की शर्ट पर कमल के प्रिंट से बढ़ सकता है विवाद

नए संसद भवन के कर्मचारियों की शर्ट को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है। क्योंकि कर्मचारियों के नए ड्रेस पर कमल का फूल के प्रिंट है। बता दे कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह है। हालांकि विकल्प के तौर पर इसे भारतीय परंपरा का प्रतीक भी बताया जा रहा है। इसी आधार पर इसे G20 के लोगो में भी शामिल किया गया था। हालांकि संसद की सुरक्षा में तैनात होने वाले ड्यूटी गार्ड अपनी सामान्य वर्दी पहनना जारी रखेंगे।

नई संसद में चलेगा विशेष सत्र

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। उसी समय से नया परिधान पहना जाना था लेकिन कुछ कारणों इसमें विलंब हुआ है। 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र पुराने भवन में शुरू होगा लेकिन उसके अगले दिन से संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन से चलेगी। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी संसद भवन से नई संसद भवन में गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को विधिवत पूजा के साथ प्रवेश होगा। इसके बाद पूजा कर नए संसद भवन में प्रवेश होगा और दोनों सदनों की साझा बैठक भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें-http://केरल में Nipah Virus का अर्लट जारी, दो लोग की मौत, जानें क्या है लक्षण