Chandrashekhar Bawankule

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे कल्याण और भिवंडी का दौरा

Lucknow Desk: कल्याण जिले में 28-29 अक्टूबर को मिशन-45 प्लस के अंतर्गत महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कल्याण और भिवंडी लोकसभा सीटों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा घर चलो संपर्क अभियान के तहत आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे। ये जानकारी बीजेपी के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चव्हाण और जिलाध्यक्ष नरेंद्र सूर्यवंशी उर्फ नाना ने दी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही महीनो का समय बचा है। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कसली है। इसी बीच बात की जाए महाराष्ट्र की तो महाराष्ट्र में 45 प्लस सीटों पर बीजेपी की नजर है और इसी के तहत प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मिशन-45 प्लस के माध्यम से महाराष्ट्र के विभिन्न लोकसभा सीटों का आज और कल दौरा कर मोर्चाबंदी करने में जुटे हैं। यह दौरा भिवंडी और कल्याण लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों का किया जाएगा। आज वे भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाली कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तो कल के दिन संपूर्ण कल्याण लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।

वहीं इस पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष नाना सूर्यवंशी ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी हाइकमान ने 400 से अधिक का लक्ष्य रखा है। तो वही महाराष्ट्र की 48 में से 45 सीटें जीतने की रणनीति बनाई गई है। मिशन-45 प्लस के तहत भिवंडी और कल्याण लोक सभा में एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा उसे पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता कटिबद्ध है।

यह भी पढ़े:- http://Bank Holidays in Nov 2023: त्योहारों के सीजन में छुट्टी की भरमार, नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक


Comment As:

Comment (0)