Breaking News:
Stree 2 Collection Day 1

Stree 2: बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 का दिखा भौकाल, जानें पहली दिन की कमाई

Stree 2 : हर हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिल्में दस्तक देती हैं, लेकिन कुछ फिल्मों का क्रेज उनकी रिलीज से पहले ही देखने को मिल जाता है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड थे। फिल्म को लेकर जितनी उम्मीद थीं उसे ज्यादा लोगों में उत्साह देखने को मिली।

बता दे कि स्त्रीकी सक्सेस के बाद सभी इस सोच में थे कि क्या ये हॉरर कॉमेडी का सीक्वल एक बार फिर से लोगों का दिल जीत पाएगी। जिसका जवाब सभी को मिला। फिल्म के रिलीज के बाद से दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं कमाई के मामले में भी स्त्री 2ने इतिहास रच दिया है।

15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई स्त्री 2का मुकाबला दो बड़े एक्टर के साथ था। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी-अपनी फिल्मों के साथ आए। लेकिन स्त्री 2के मेकर्स की एक बाजी ने पूरा खेल ही बदल डाला।

स्त्री 2ने पहले दिन की कितनी कमाई?

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के पहले दिन 46 करोड़ का छप्परफाड़ कारोबार किया है। हालांकि ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं, इनमें थोड़ा फेर-बदल भी हो सकता है। लेकिन इसी के साथ पेड प्रीव्यू वाले शो को मिलकर स्त्री 2ने 54.35 करोड़ की शानदान ओपनिंग की है। अगर टॉप 3 ग्रॉस इंडिया ओपनिंग फिल्मों की बात करें तो स्त्री 2दूसरे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें:- Arshad Nadeem Gold: बाबर आजम ने दी अरशद को गोल्ड की बधाई तो फैंस ने लगाई लताड़


Comment As:

Comment (0)