Weather Update

Weather Update : बदला मौसम का मिजाज, उत्तराखंड में अलर्ट

Lucknow Desk : अचानक बारिश ने मौसम को बदल दिया। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मौसम सुहाना हो गया है। सोमवार सुबह उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई. इसके बाद मैदानी इलाकों में बारिश हुई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में दिनभर ठंडी हवाएं चलीं। मौसम विज्ञानी सोमा सेन ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बारिश और आंधी के आसार हैं। आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का अलर्ट 
मौसम विभाग केंद्र पहाड़ी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो मैदानी इलाकें में येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र की जानकारी के अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। 

मौसम विभाग ने दी जानकारी 
मौसम विभाग केंद्र श्रीनगर का कहना है कि अभी वाला मौसम नवंबर के शुरू में होता था। जम्मू और कश्मीर संभाग में लोगों ने ठंड से बचने के लिए सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। श्रीनगर में लोगों ने कांगड़ी का उपयोग करते देखा गया है। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को अधिकांश मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। राज्य में मंगलवार को भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

दिल्ली में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने और आसमान में आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।


Comment As:

Comment (0)