Breaking News:
Swami Prasad Maurya

मुख्तार के घर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य

Swami Prasad Maurya: मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, देखिए वीडियो

Swami Prasad Maurya: माफिया डॉन और उम्र कैद का सजायाफ्ता मुख्तार अंसारी को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत को पूरी तरह से राजनीतिक रंग देने में कोई भी पार्टी पीछे नहीं है। जाहिर है मुख्तार अंसारी का पूर्वांचल में एक खास वोट बैंक हैं, जिसपर अभी भी सबकी नजर है। लगातार मुख्तार अंसारी की मौत को साजिश करार देते हुए अलग अलग पार्टियों के बयान सामने आ रहे हैं। मुख्तार की मौत पर सबसे पहले शोक जताने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद सपा छोड़ चुके पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मोर्चा थामा लिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया नेटवर्क X पर लिखा था कि वो कल गाजीपुर जाकर मुख्तार अंसारी की मौत पर परिजनों से मिलेंगे और शोक व्यक्त करेंगे।

वहीं आज स्वामी प्रसाद मौर्य गाजीपुर पहुंचे और मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। वही, इस मुलाकात के दौरान उनके साथ माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी व भाई अब्बास अंसारी सहित परिवार के कई लोग मौजूद रहे।

मुलाकात के बाद से राजनीति शुरू

अब स्वामी प्रसाद मौर्य की मुख्तार के परिवार से मुलाकात पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य उनके सबसे ख़ास कहे जाने वाले सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से और सपा पार्टी से पूरी तरह किनारा कर लिया है। किनारा होने के बाद उन्होंने खुद की पार्टी का गठन भी कर लिया है।


Comment As:

Comment (0)