Joe Biden

G20 Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden आज भारत आएंगे , 5 वजहों से खास है ये दौरा

Lucknow Desk : कल यानी 8 सितंबर को 3 दिन के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आ रहे है। ये राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा। वो शाम को एयरफोर्स-1 से दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हें रिसीव कर सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का बुधवार को फिर से Covid-19 टेस्ट नेगेटिव आया है और इसलिए उनके इस सप्ताह के जी 20 शिखर सम्मेलन की योजनाओं में कोई बदलाव नहीं होगा, उम्मीद है कि वह कल भारत की यात्रा करेंगे।

बता दें, बाइडन जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सात सितंबर को भारत की यात्रा पर रवाना होंगे। उनका आठ सितंबर को इस ऐतिहासिक सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम भी है। इसके बाद, वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए वियतनाम का दौरा करेंगे। 

सूत्रों ने कहा कि अंतिम निर्णय नेताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद ही लिया जाएगा। क्वाड समूह के नेताओं में राष्ट्रपति बिडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा शामिल हैं। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण सरकार के दृष्टिकोण से अत्यधिक प्रतीकात्मक है। नई दिल्ली गणतंत्र दिवस के लिए अपना मुख्य अतिथि तय करने के लिए आतिथ्य सत्कार की रणनीति बना रही है। हर साल मुख्य अतिथि का चुनाव कई कारणों से तय होता है जैसे रणनीतिक और कूटनीतिक, व्यावसायिक हित और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति आदि। औपचारिक निमंत्रण आमतौर पर नेताओं की अनौपचारिक उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद ही भेजा जाता है। 

अपनी यात्रा के दौरान बाइडन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर अगले दो दिनों तक जी20 शिखर सम्मेलन में आयोजित सत्रों में हिस्सा लेंगे, और बाद में वह वियतनाम की यात्रा करेंगे।

बाइडेन सीक्रेट सर्विस के 300 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। दिल्ली की सड़कों पर निकलने वाला सबसे बड़ा काफिला भी उनका ही होगा, जिसमें 55-60 गाड़ियां शामिल होंगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन के लिए दुनिया की सबसे सेफ कार ‘द बीस्ट’ को भी भारत लाया जा रहा है। इसी कार में बैठकर वो G-20 समिट के लिए जाएंगे।


 


Comment As:

Comment (0)