Breaking News:
Babri Masjid

Ayodhya News: बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी आज, अयोध्या में हाई अलर्ट जारी

Lucknow Desk: 06 दिसम्बर यानी आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी है। जिसको देखते हुए पूरे अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरत रही है। दरअसल, आज ही के दिन 1992 में बाबरी मस्जिद ढांचे को ढहाया गया था।

बता दे कि खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद पूरे अयोध्या में किसी प्रकार का कोई घटना न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। कई जगहों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। वहीं एसएसपी और डीएम ने अधिकारियों को लॉ एण्ड ऑर्डर बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 में पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में वीआईपी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वही, पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए आईएसआई आतंकियों से कई अहम खुलासे हुए, जिसके बाद यूपी और दिल्ली से कई अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े:- http://Aaj Ka Rashfal 06 December 2023: जानें आज का राशिफल, किन राशियों पर बरसेगी आज गणेश जी की कृपा


Comment As:

Comment (0)