Breaking News:
Akhilesh Yadav on National Herald case

National Herald Case पर बोले Akhilesh Yadav, ‘ED जैसे विभाग को बंद कर देना चाहिए’

Lucknow Desk: नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से अदालत में चार्जशीट दायर किया गया है। जिसके विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरी है। वहीं इस मामले के विरोध में INDIA गठबंधन के सहयोगियों का साथ भी कांग्रेस को मिल रहा है। इसी बीच सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने राहुल गांधी पर जांच की आंच आने के बाद केंद्र सरकार को घेरा है। Akhilesh Yadav ने यहां तक कह दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ED जैसे विभागों को बंद कर देना चाहिए।

इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद Akhilesh Yadav ने कहा कि मुझे नेशनल हेराल्ड से ज्यादा ईडी पर कहना है। कांग्रेस ने ED बनाई थी और आज वो ईडी के कारण मुश्किल में हैं। वहीं अपने एक पुराने इंटरव्यू की बात करते हुए Akhilesh Yadav ने कहा कि मेरी जब एक बड़े पत्रकार से बात हुई तो मैंने यही कहा कि बहुत सारे इकनोमिक ऑफेंस को देखने के लिए संस्थाएं हैं। ईडी की जरूरत क्या है? Akhilesh Yadav ने कहा कि ईडी जैसे विभाग को बंद कर देना चाहिए।

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बता दें, कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। देशभर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए हैं, जिसमें कांग्रेस के कई प्रमुख नेता सबसे आगे दिखे। दिल्ली में कांग्रेस के कुछ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस कार्यालय के पास सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की थी।

इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

वहीं इस मामले पर इमरान प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि ED की कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि BJP को बिहार और असम में होने वाले चुनावों में हार का आभास हो गया है। इमरान ने आगे कहा कि जिस एजेंसी के माध्यम से लड़ाई को कोर्ट में ले जाया गया है, उसकी मंशा सिर्फ विपक्ष को परेशान करने की है।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने National Herald Case में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पत्र दाखिल किया है। आज दिल्ली की एक अदालत में मामले की सुनवाई होनी थी। अब यह सुनवाई अगले सप्ताह के लिए टाल दी है।


Comment As:

Comment (0)