
PM Modi को अपशब्द कहने पर भड़के CM Yogi, कांग्रेस और सपा को सुनाई खरी-खरी
Lucknow Desk: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत तेज है। चारों तरफ इस टिप्पणी की निंदा की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी गुस्सा फूटा है। एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता हैं, उनके प्रति अपशब्द कहना सूरज पर थूकने जैसा है।
पीएम के प्रति अपशब्द कहना सूरज पर थूकने जैसा
सीएम योगी ने कहा, आज के समय में हर एक गरीब को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है, किसानों को पानी मिल रहा है, हर नौजवानों के लिए रोजगार की व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं गरीबों को शासन की योजना का लाभ मिल रहा है, इसीलिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को दर्द हो रहा है।
इसी कड़ी में सीएम योगी ने पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपने समय में कुछ नहीं किया, इसीलिए यह अभद्र भाषा का प्रयोग करके राजनीतिक मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है। सीएम योगी ने कहा कि इन्हें समझना चाहिए कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता हैं और पीएम के प्रति अपशब्द कहना सूरज पर थूकने जैसा है। ये थूक उनके ऊपर आ रहा है। इसका हिसाब जनता जनार्दन कहीं ना कहीं निंदा कर रही है।
यह बात सीएम योगी ने प्रतापगढ़ में कही। दरअसल, सीएम योगी प्रतापगढ़ में ₹570 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की।