Breaking News:
Twitter

X: एक्स अब पोस्ट! यूजर्स को अब लाइक-रिपोस्ट के लिए चुकानी पड़ सकती है कीमत

Lucknow Desk : एलन मस्क ने पिछले साल अक्तूबर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) की कमान संभाली थी, एलन मस्क की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) एक नए सब्सक्रिप्शन मॉडल का परीक्षण करेगी। इसके तहत वह सामान्य फीचर्स के लिए भी 1 डॉलर (लगभग 82 रुपये) वार्षिक शुल्क लेगी। बता दे की इसके तहत वह सामान्य फीचर्स के लिए भी 1 डॉलर (लगभग 82 रुपये) वार्षिक शुल्क लेगी।

हालांकि, एक्स ने कहा कि एक्सचेंज दर के आधार पर अलग-अलग देशों में अलग-अलग वार्षिक शुल्क होगा। नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को 'नॉट ए बॉट' कहा गया है। एक्स ने इसे पेश करने का उद्देश्य बॉट और स्पैमर्स से मुकाबला करना बताया है।

नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को 'नॉट अ बॉट' नाम दिया गया है, जिसमें यूजर्स से दूसरे के अकाउंट पर किए गए पोस्ट को लाइक या रिपोस्ट करने के लिए शुल्क लेने का प्रावधान किया जाएगा। इस नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को पेश करने का उद्देश्य बॉट्स और स्पैमर्स से मुकाबला करना है। बॉट एलन मस्क के लिए एक विवादास्पद मुद्दा रहा है।

पहले इन देशों में लागू होगा नया मॉडल

एक्स ने कहा कि नया सब्सक्रिप्शन मॉडल सबसे पहले न्यूजीलैंड और फिलीपींस के यूजर्स पर लागू होगा।
एक्स का कहना है कि इस नए सब्सक्रिप्शन मॉडल का उद्देश्य उन बॉट्स और स्पैमर्स से बचाव करना है, जो प्लेटफॉर्म में हेरफेर करने और अन्य एक्स यूजर्स के अनुभव को बाधित करने का प्रयास करते हैं।
मस्क के लिए बॉट इस प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण के समय से ही विवादास्पद मुद्दा रहा है।

क्या है बॉट्स
बॉट्स सामान्य अकाउंट्स की तरह ही होते हैं, लेकिन बॉट अकाउंट्स को विभिन्न सॉफ्टवेयर के जरिए ऑटोमैटिक तरीके से चलाया जाता है। इन्हें अलग-अलग इंसान नहीं चलाते।
इससे एक ही समय में कई बॉट्स अकाउंट्स के जरिए भारी संख्या में पोस्ट की जा सकती हैं।
आमतौर पर इनका काम किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना या कुछ ट्रेंड कराना होता है, लेकिन गलत जानकारी और प्रोपेगैंडा फैलाने जैसे कार्यों के लिए भी इनका इस्तेमाल होता है।


Comment As:

Comment (0)