Breaking News:
Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने गृहमंत्री से की मुलाकात

Lucknow Desk : प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी कार्यक्रम के अर्न्तगत यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज नई दिल्ली में सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की इस मौके पर केशव मौर्या ने तीन राज्यों में जीत की शुभकामना दी और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के ऊपर चर्चा की तथा चुनावी रणनीति की रूपरेखा भी तैयार की आपको बता दें की यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटे है और भाजपा यूपी का पूरा ध्यान 80 सीटों की जीतने पर केंन्द्रित होगा।

केशव मौर्य ने पीएम मोदी से मुलाकात की फोटो सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक नए संसद भवन में गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं, आदिवासियों व वंचितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय व शक्तिशाली नेता यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट कर तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई दी। साथ ही उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित से मुलाकात का फोटो एक्स पर साझा करते हुए लिखा, ''आज दिल्ली स्थित नई संसद भवन में मा. गृह व सहकारिता मंत्री, वर्तमान भारतीय राजनीति के चाणक्य आदरणीय श्री अमित शाह जी से आत्मीय भेंटकर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर जनता के आशीर्वाद से तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत की बधाई दी तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने से संबंधित विषयों पर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इससे पहले केशव मौर्य ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजन किया। दर्शन व पूजन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में पवन पुत्र मारुति नंदन श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन व पूजन करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। हनुमान जी महाराज से प्रदेशवासियों के सर्व कल्याण की प्रार्थना की।


Comment As:

Comment (0)