Meeting in Bengaluru

Meeting in Bengaluru: विपक्ष की बैंगलुरु वाली मीटिंग में कौन-सी पार्टी नहीं हो रही शामिल, जानिए उसका कारण

नई दिल्ली:  2024 में लोकसभा चुनाव होने है। पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्ष  पार्टियां एक हो रही है। बता दे कि 17 और 18 जुलाई को विपक्ष पार्टी बेंगलुरु में मीटिंग करने जा रही है लेकिन इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी शामिल होगी या नहीं इस बात की जानकारी पार्टी ने अभी नहीं दी है। इस पर फैसला करने के लिए आज यानी रविवार की शाम PAC ( पॉलिटिकल अफेयर कमेटी) की मीटिंग बुलाई गई है।

इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी का नेतृत्व कांग्रेस के स्टैंड को लेकर नाराज चल रहा है। ऐसे में आज PAC की बैठक में बेंगलुरु की मीटिंग में न जाने को लेकर फैसला हो सकता है।
 

बैठक में जयन्त चौधरी होंगे शामिल

दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए BJP के खिलाफ विपक्ष पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है। पटना की बैठक में शुरू हुई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 17 और 18 जुलाई को विपक्षी दल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक मीटिंग करने जा रही है। इस मीटिंग में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त सिंह चौधरी शामिल होगें। इस बात की जानकारी खुद पार्टी ने दी है। बता दे कि पटना की विपक्ष दल की मीटिंग में निजी कारणों के वजह से जयन्त चौधरी शामिल नहीं हुए थे।
 

मीटिंग में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 17 जुलाई को विपक्ष की ओर से रखे गए रात्रिभोज में नहीं होंगी। बता दे कि हाल ही में हुई घुटने की माइक्रोसर्जरी के बाद डॉक्टरों ने ममता बनर्जी को आराम करने की सलाह दी है। लेकिन 18 जुलाई की मीटिंग में अभिषेक के साथ शामिल होंगी।

पहली बैठक पटना में 

गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष पार्टियों की पहली बैठक रखी गई थी। जिसमें जयंत चौधरी को छोड़कर लगभग सारी पार्टियां शामिल हुई थी। यह बैठक सीएम नीतिश कुमार के नेतृत्व में रखी गई थी।  

दूसरी बैठक भी पटना में रखी गई थी। दूसरी बैठक पहले शिमला में आयोजित की जानी थी, लेकिन हिमाचल में खराब मौसम और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए इसे बेंगलुरु में रखी गई है। इस मीटिंग में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 17 जुलाई को विपक्षी नेताओं के लिए रात्रिभोज रखा है।

BJP के खिलाफ एक जुट विपक्ष

विपक्षी पार्टी अपने कुनबे मजबूत करने के लिए एक जुट हो रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने दो और छोटी पार्टियों को इस बैठक के लिए न्यौता भेजा है। यूपी के अपना दल (कमेरावादी) और तमिलनाडु की एक क्षेत्रीय पार्टी को भी बेंगलुरु की बैठक में बुलाया गया है। अपना दल (के) की प्रमुख कृष्णा पटेल विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा ले सकती हैं।


Comment As:

Comment (0)