
Bijnor Shivani Case: रेलकर्मी पति की पत्नी ने गला घोंटकर की हत्या, पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
Bijnor Shivani Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड जैसा ही एक और मामला बिजनौर जिले से सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला अपने पति की हत्या कर दी। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया है।
घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बता दें, बिजनौर के नजीबाबाद इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हल्दौर थाना इलाके के मोहल्ला आदर्श नगर में पत्नी और एक साल के बेटे के साथ किराये पर रहने वाले दीपक कुमार (29) रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तैनात तकनीकी कर्मचारी थे। बीते चार अप्रैल को दीपक की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकि पत्नी ने हार्ट अटैक की बात कही थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर मारने की बात सामने आई। जिस पर मृतक के भाई ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नौकरी और फंड हड़पने के लिए पत्नी ने हत्या की है।
दोनों ने किया था प्रेम विवाह
मिली जानकारी के अनुसार, हल्दौर के गांव मुकरंदपुर के रहने वाले दीपक कुमार का चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह हुआ था। पति- पत्नी नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराये के मकान में रह रहे थे। वहीं पत्नी शिवानी ने पति दीपक को हार्ट अटैक की जानकारी फोन से सास और देवर को दी। इसके बाद पति को एक निजी अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने भर्ती नहीं किया। वहीं बिजनौर जिला अस्पताल ले जाने पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें, पत्नी शिवानी अपने पति के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने गले पर निशान देखकर पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि गला घोंटने से दीपक की मौत हुई है। पुलिस ने शिवानी से पूछताछ की। वहीं सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवानी पूछताछ में लगातार गुमराह करती रही। बाद में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। वहीं अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या करते वक्त उसके साथ कौन था। प्रेम प्रसंग से लेकर दूसरे पहलुओं पर तक पुलिस जांच में जुटी है।