UTTAR PRADESH

सीएम साहब करिये इनका कुछ : मेरठ में दरोगा की दबंगई , एक मिनट नहीं लगेगा ठोक दूंगा

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा साहब वर्दी पहने, पिस्टल लगाए दरोगा 21 साल के लड़के को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा यह कहते सुनाई दे रहे है कि एक मिनट में ठोक दूंगा।

जानिए आखिर पूरा मामला क्या है

दरोगा इतना तैश में है कि 30 सेकंड में 6 बार ठोक देने की धमकी दे रहा है। दरोगा की धमकी से घबराया लड़के का पिता उसे वहां से जाने के लिए कहता है। दरअसल, ये मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के करिअप्पा रोड का है। जहां एक महिला का मकान बेहद ही जर्जर अवस्था में पहुंच गया था।  इसके बाद महिला ने छावनी परिषद में मकान को तोड़ने के लिए अनुरोध किया था। महिला के अनुरोध पर कैंट बोर्ड की टीम दल बल के साथ महिला के मकान पर पहुंची थी और कार्रवाई कर रही थी, इसी वक्त ये घटना हुई। 

जानिए आखिर क्या है पूरा मामला 

बता दे कि जिसे दरोगा साहब धमका रहा था वह कोई क्रिमिनल नहीं, बल्कि अपना घर बचाने की गुहार लगा रहा था। वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद भी अब तक दरोगा पर कोई एक्शन नहीं हुआ। वीडियो में सब कुछ दिखने के बावजूद अब तक एसएसपी ने सिर्फ जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, सदर थाना क्षेत्र में कैंट कार्यालय के बराबर एक मकान में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए टीम पहुंची तो मकान मलिक व बेटे ने विरोध कर दिया। इस पर दरोगा ने छात्र को खुलेआम एक मिनट में ठोक देने की धमकी दे डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

व्यापारी शैलेंद्र सिंह ने बताया 
कैंट बोर्ड कार्यालय के बराबर में रहने वाले व्यापारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एक महीने पहले उनके घर में आग लग गई थी, जिसके चलते उन्होंने मकान में रंगाई-पुताई कराई थी। मंगलवार को वह परिवार के साथ मकान पर ताला लगा कर बाहर गए थे। इसी दौरान कैंट बोर्ड के जेई अवधेश यादव सदर पुलिस और कैंट बोर्ड की टीम को साथ लेकर शैलेंद्र के घर पर पहुंचे और मकान में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए बुलडोजर से आगे का हिस्सा तोड़ डाला।

दरोगा ने पब्लिक के सामने दी धमकी
दरोगा ने लड़के को रोका। लेकिन लड़का पुलिसकर्मियों का विरोध करता रहा। इस बर्ताव से दरोगा ने धमकी दे डाली। हालांकि, टीम के साथ आई पुलिस कार्रवाई का वहां मौजूद लोगों ने विरोध जारी रखा। इसके बाद टीम को लौटना पड़ा।


SSP रोहित सिंह सजवाण ने कहा 
SSP रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि वायरल की जांच कराई जा रही है। वहीं, कैंट बोर्ड की टीम ने भी सरकारी काम में बाधा, अभद्रता समेत आरोप लगाते हुए संबंधित युवक के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपों की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।


 


Comment As:

Comment (0)