Breaking News:
yogi cabinet minister

मानसून सत्र से पहले हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार, जानें कौन-कौन बन सकता है मंत्री

लखनऊ: यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र 7 अगस्त शुरु हो जाएगा। यह सत्र 7 से 11 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि यह सत्र शुरू होने के पहले ही योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। बता दे कि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा अब एनडीए में शामिल हो चुकी है। इसके अलावा सपा के विधायक दारा सिंह चौहान भी सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके है।

पहले से बन चुका है प्लान

बता दे कि योगी मंत्रीमंडल के विस्तार पर बीते शुक्रवार को दिल्ली में मंथन हुआ था। दरअसल, सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए इसके बाद दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल के लिए निर्णय किया गया। कैबिनेट के विस्तार के अलावा दारा सिंह के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी सीट और बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई गाजीपुर सीट पर उप चुनाव को लेकर भी पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व के बीच चर्चा हुई। इस बात पर चर्चा हुई थी कि आने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी किसे अपना का चेहरा बनाएगा।

कुछ नेताओं की हो सकती है छुट्‌टी

बता दे कि मंत्रिमंडल से कुछ नेताओं की छुट्‌टी हो सकती है। यह देखना जरूरी है कि क्या मंत्रिमंडल से कुछ नेताओं की छुट्‌टी होगी या नहीं हालांकि यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री पर निर्भर है। बीजेपी नेता ने बताया कि अभी तक हमारे पास तीन या चार नामों के बारे में संकेत हैं। लेकिन सुझाव आखिरी मिनट तक दिए जाते हैं और शामिल किए जाने वाले मंत्रियों की संख्या बदल सकती है।

अभी तक योगी सरकार में 52 मंत्री

अब तक योगी सरकार में 52 मंत्री शामिल गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में अब कैबिनेट स्तर के 18 मंत्री समेत 52 सदस्य शामिल हैं। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं।

कौन-कौन बन सकता है मंत्री

सूत्रों के मुताबिक सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद अब दबाव है कि विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जाए। सुभासपा सदन में सरकार में सहयोगी के रूप में उपस्थित रहना चाहती है। दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जाना है। सत्तारूढ़ दल के नेताओं का मानना है कि बतौर मंत्री दारा सिंह को घोसी से उप चुनाव लड़ाने से चुनाव में राजनीतिक फायदा मिलेगा। उधर, योगी सरकार 1.0 में जलशक्ति मंत्री रहे महेंद्र सिंह, पूर्व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित सरकार के युवा विधायक भी मंत्री बनने की दौड़ में हैं।


Comment As:

Comment (0)