
RCB Funny Party
RCB News: RCB के खिलाड़ी ने बिना पूछे निकाला Virat Kohli का Perfume! तो दिखा विराट कोहली का अतरंगी रूप!
IPL 2025 की शुरुवात हो चुकी है। सभी टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। इसी के बाद कई टीमें आने वाले मुकाबलों के लिए अभ्यास कर रही हैं। तो कई टीम फ्री समय पर टीम का महौल अच्छा रखने के लिए रात में डिनर पार्टी कर रही हैं। जिसमें से एक Virat Kohli और कप्तान Rajat Patidar की टीम RCB ( Royal Challengers Banglore ) भी है। जिसका वीडियो टीम ने अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंण्डल पर डाला है। जहां पर यश दयाल बता रहे हैं कि कैसे स्वास्तिक चिकारा ने विराट कोहली के बल्ले से बिना पुछे परफ्यूम निकाला जिसके बाद विराट कोहली को अतरंगी रिएक्शन देखने को मिला।
क्या था पूरा मामला ?
विराट कोहली के इस परफ्यूम चोरी या ये कहें कि बिना पूछे लेने के पूरे मामले पर नजर डालें तो दरअसल यह RCB vs KKR के पहले मैच के बाद का है। जहां पर RCB की टीम जीत के बाद जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे। तभी स्वासतिक चिकारा गए और विराट कोहली के बैग से बिना पूछे परफ्यूम निकाल कर स्प्रे कर लेते हैं। जिसके बाद सभी साथी खिलाड़ी हंसने लगते हैं। यह खुद RCB के गेंदबाज और स्वासतिक चिकारा के साथ घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यश दयाल ने बताया। तो वहीं इसके आगे खुद कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि विराट कोहली भाई भी वहीं पर थे। और जब वह परफ्यूम निकाल रहा था तो मैं ये सोच रहा था कि ये कर क्या रहा है। जिसके बाद फिर यश दयाल जोर देकर मुस्कुराते हुए कहते हैं पूछा भी नहीं। इसके बाद उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने कुछ कहा नहीं सिर्फ तिरछी निगाओं से देख रहे थे।
क्या बोले स्वासतिक चिकारा ?
इस पूरे मामले के बारे में परफ्यूम निकालने वाले RCB के खिलाड़ी स्वासतिक स्वासिक चिकारा ने भी अपनी बात रखी और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने निकाला बिना पूछे परफ्यूम? तो दरअसल उन्होंने कहा कि भैया हैं ना वो अपने बड़े ( विराट कोहली को ) तो इसीलिए मैं उनको चेक करके बता रहा था कि अच्छा या नहीं कहीं खराब तो नहीं है। कि गलती से खराब लगा लें तो मैने लगा कर देख लिया। फिर बाद में मैनें बता दिया उनको। जिसके बाद उन्होंने पूछा कि कैसा लगा परफ्यूम ? तो मैने कहा कि अच्छा था। मैं चेक करके बता रहा था आपको जिसके बाद स्वासतिक चिकारा हंसने लगे।
कौन हैं स्वासतिक चिकारा ?
स्वास्तिक चिकारा की बात करें तो पहली बार वह 2023 में सुर्खियों में आए जब UP T20 में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में उन्होंने लगातार तीन शतक जड़ दिए। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उन्हें वहां पर कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद पिछले साल 2024 में लखनऊ में खेले गए UP T20 लीग के दूसरे संस्करण में जहां लखनऊ की पिच पर रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज मुशिकल में नजर आ रहे थे। तो वहीं स्वासतिक चिकारा ने वहां पर भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जलवा बिखेरते हुए ऑरेंज कैप हासिल की जिसके बाद ऑक्शन में उन्हें RCB की टीम ने 20 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।