
MI vs SRH
MI vs SRH: रोहित शर्मा बने 12 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ , दोनों टीमों के प्लेयर्स काली पट्टी बाँधकर उतरे
IPL 18 का 41वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जहाँ बहुत से रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे उसी बीच रोहित अपने t20 करियर में 12 हज़ार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाडी बने वही जसप्रीत बुमराह ने t20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। उसी बीच खिलाडी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे आइये जानते हं पूरी खबर .........
काली पट्टी बांधकर उतरी दोनों टीमें
ipl का 41वां मैच जो कि मुंबई और हैदराबाद के बीच हैदराबाद में खेला गया मैच के दौरान दोनों टीम के कप्तान , प्लेयर्स और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरते हैं, हालांकि बात यह थी कि मंगलवार 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की जान ले ली थी और पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगो को श्रद्धांजली दी , वहीं शोक व्यक्त करने के लिए मैदान में पटाखों और चिअरलीडर्स का सेलिब्रेशन भी नहीं हुआ।
राजीव गाँधी स्टेडियम में खेल शुरू होने से सभी खिलाडियों और दर्शकों ने 2 मिनट का मौन रखा , पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजली देने के लिए रखा गया।
2016 के बाद रोहित का लगातार पचास
मुंबई इंडियंस के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे रोहित शर्मा शुरूआती मैचों में तो अपना इम्पैक्ट नहीं दिखा पाए लेकिन जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी तो रोहित शर्मा एक बार फिर से पुराने अंदाज़ में दिखाई दिए जो रोहित टीम पर बोझ लग रहे थे वही रोहित अब अपना जलवा दिखा रहे हैं और इसी बीच रोहित ने 2016 के बाद लगातार दो अर्धशतक जमाये और बन गए दूसरे खिलाडी जिन्होंने ने t20 कैरियर में पूरे किये 12000 रन और इसी बीच IPL में मुंबई के लिए रोहित शर्मा सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बने , उनके अब 229 मैच में 260 छक्के हैं। रोहित शर्मा ने कायरन पोलार्ड को भी छक्कों के मामले में पीछे कर दिया , जिन्होंने मुंबई के लिए 258 छक्के लगाए थे।
मुंबई का पलटवार , टीम 9 से सीधा टॉप 4 के पार
मुंबई इंडियंस की टीम जो अपने शुरूआती मैच जीत नहीं पा रही थी वो मुंबई अब लगातार चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पोजीशन से सीधा टॉप 3 में आ गयी है।
अब आगे ये देखना होगा कि क्या प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी ?