Breaking News:
anshul kamboj

Ind vs Eng: चोटिल आकाशदीप सिंह की जगह अंशुल कंबोज भारतीय टीम से जुड़े

23 तारीख को मेनचेस्टर में खेले जाने वाले भारत बनाम इंग्लैण्ड टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है। दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप का चोट के चलते चौथा टेस्टन ना खेलना लगभग तय है। आकाशदीप अपनी चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें कम से कम चौथे टेस्ट से जरूर बाहर रखेगी। बता दें कि दूसरी पारी में हैरी ब्रुक को आउट करके 30वां ओवर पूरा करने के बाद आकाशदीप अपनी हिप को पकड़कर लंगड़ाते हुए चलते नजर आए थे।

क्या थी आकाश दीप की चोट?

आकाशदीप जब अपना 30वां ओवर पूरा करने के बाद लंगड़ाते हुए नजर आए तो उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया था। हालांकि थोड़ी देर आराम करने के बाद वह दोबारा फील्ड पर वापस आ गए। पर उसके बाद उन्होंने गेंदबाजी नहीं की और सीधे दिन के अंत में नाइटवॉच मैन के रूप में बल्लेबाजी करने आए।

बुमराह पर बढ़ेगा दबाव?

शानदार फॉर्म में चल रहे आकाशदीप के चोटिल हो जाने के बाद बुमराह पर दबाव बढ़ सकता है। इस श्रंखला में बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें सिर्फ तीन मुकाबले खेलने हैं। जिसमें से दो बुमराह खेल चुके हैं। जिसके बाद तीसरा टेस्ट उन्हें वैसे तो आखिरी में खेलना था। पर भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद चौथा टेस्ट करो या मरो हो गया है। तो ऐसे में बुमराह का मेनचेस्टर में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। पर आकाशदीप की चोट ने भारत की समस्या अब और बढ़ा दी है। क्योंकि आकाशदीप की चोट के चलते उनके कंधो पर अधिक भार आ जाएगा।


Comment As:

Comment (0)