Breaking News:
ind vs pak

IND vs PAK हुआ मैच रद्द! IND खिलाड़ियों ने लिया बड़ा फैसला!

18 जुलाई से शुरु हुई WCL यानि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजैण्ड लीग में कल यानि 20 जुलाई को भारतीय टीम के दिग्गजों का सामना पाकिस्तानी दिग्गजों से था। जहां पर सभी खिलाड़ी मैच के दिन से पहले तक इस लीग में पाकिस्तान से खेलने को तैयार थे। पर अंतिम छणों में एक-एक करके लगभग सभी खिलाड़ियों ने बैकआउट करने का फैसला ले लिया। पर अब सवाल ये उठता है कि अगर इन सभी प्लेयर्स को पाकिस्तान से मैच नहीं ही खेलने था। तो पहले ये फैसला क्यों नहीं लिया? तो देखिए यहां पर जिस तरह से मीडीया रिपोर्टस बता रही हैं और देखकर भी समझ आ रहा है। वो ये है कि शिखर धवन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे। जिनका ये मैच खेलने का बिल्कुल मन नहीं था और यही कारण था कि उन्होंने पहले ही इस बारे में ऑर्गनाइजर्स को बता दिया था। पर बाकि खिलाड़ी मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार थे। इसीलिए उन्होंने मुकाबले से पहले तक कोई बयान ही नहीं दिया। पर मुकाबले के दिन जब ऐसा लगा कि इसके लिए उन्हें पब्लिक से बैकक्लैश मिल रहा है। तो उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया। तो देखिए अब यहां पर भले ही इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से मैच नहीं खेला पर फिर भी पर भी मुकाबले से ठीक पहले हटने के चलते लोगों ने सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं।

खैर सबसे पहले आपको शिखर धवन का ट्वीट दिखाते हैं उन्होंने क्या कहा हटने से पहले इस मैच से तो एक्स पर उन्होंने लिखा कि जो कदम 11 मई को लिया था उसपर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसके साथ ही धवन ने नीचे एक लैटर अटैच किया था। जिसमें उन्होंने 11 मई को ही ऑर्गनाइजर्स को बता दिया था कि वो इस लीग में पाकिस्तान से कोई भी मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि बाकि सभी खिलाड़ियों ने ऐसा कुछ नहीं किया था। यही कारण है कि उन्हें अब पीछे हटने के बाद भी फैंस से बैकक्लैश झेलना पड़ रहा है।


Comment As:

Comment (0)