.jpeg)
Ind vs Eng: इंग्लैण्ड को हराकर भारतीय महिलाओं ने सीरीज, कप्तान हरमनप्रीत का शतक
टी20 श्रंखला जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैण्ड को 13 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कबजा जमा लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 50 ओवरों में 318\5 का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में इंग्लैण्ड की टीम 13 रनों से पीछे रह गई। जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर के 102 रन और युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के 6 विकेटों का प्रमुख योगदान रहा।
कैसा रहा मुकाबला?
मुकाबले कि बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसे भारत के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सही साबित करते हुए। शुरुवात से ही शानदार बल्लेबाजी की। पारी की शुरुआत करने आईं प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद दोंने ही बल्लेबाज क्रमश 26 और 45 रन बनाकर आउट हो गईं। पर इसके बाद हरलीन दियोल और खराब फॉर्म से जूझ रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़ दिए। हरलीन 45 रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुंई। पर कप्तान हरमन क्रीज पर टिकी रहीं और जेमिमा रॉड्रिग्स के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 250 के पार पहुंचा दिया। जिसके बाद जेमिमा अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 50 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। हालांकि तब तक वो अपना काम पूरा कर चुकीं थी। इसके बाद अंत में बड़े शॉट लगाने के लिए जानी जाने वाली ऋचा घोष ने महज 18 गेंदो पर 38 रन बनाकर भारत को 300 पार करवा दिया। वहीं इसी बीच कप्तान हमरन ने शतक पूरा करने के साथ ही फॉर्म में वापसी के भी संकेत दे दिए। हरमनप्रीत ने महज 84 गेंदो में 102 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 14 चौके शामिल रहें।
जवाब में बल्लेबाजी के लिए इंग्लैण्ड की शुराआत बेहद खराब रही उसकी दोनों ओपनर 10 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद एमा लैम्ब और कप्तान नैट सीवर ब्रंट ने 162 रनों की बड़ी साझेदारी की और इंग्लैड की मुकाबले में वापसी करा दी। पर दोनों ही खिलाड़ियों के लगभग एक साथ आउट हो जाने से इंग्लैण्ड की टीम एक बार फिर से मुश्किल में फंस गई। बता दें कि साइबर ब्रंट ने 98 वहीं एमा लैंब ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद सोफिया डंकली ने 34 और एलाइस डेविडसन रिचर्डस ने जरूर 44 रनों की तेज पारी खेली पर लगातार अंतराल पर गिर रहे विकेटों के चलते टीम 49.5 ओवरो में महज 305 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें क्रांति गौड़ ने 9.5 में 52\6 विकेट का बड़ा योगदान रहा।