
फिल्म Saiyaara ने वीकेंड पर कमाए 83 करोड़, जल्द 100 करोड़ के क्ल्ब में होगी शामिल
Lucknow Desk: Mohit Suri की रोमांटिक म्यूजिकल Saiyaara सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इसी के साथ Aahan Pandey और Anit Padda की ये फिल्म पहले वीकेंड में इतिहास रच दिया है। फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन कर लिया है। बता दें, मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म Saiyaara 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है।
फिल्म Saiyaara ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनिंग की है। इससे उसने 2025 की लगभग हर बॉलीवुड फिल्म को पीछे छोड़ दिया।
बता दें, फिल्म में Aahan Pandey और Anit Padda की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। Saiyaara को क्रिटिक्स के साथ-साथ स्टार्स के भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं।
फिल्म Saiyaara जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म Saiyaara ने पहले दिन भारतीय बाजार में 21 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपए की कमाई की। अब तीसरे दिन कलेक्शन भी सामने आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म Saiyaara ने तीसरे दिन 37 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म Saiyaara भारतीय बाजार में अपने पहले वीकेंड के दौरान तीन दिनों में 83 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। उम्मीद की जा रही कि Saiyaara जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।